Bigg Boss 11: आकाश के बेघर होने से भर आईं शिल्‍पा की आंखें, विकास हो गये ”मतलबी”

‘बिग बॉस 11’ का सफर आकाश ददलानी के लिए रोमांच भरा रहा. शो से बाहर होने के बाद उन्‍होंने कहा मैं शीर्ष पांच स्थानों से एक पर रहने से खुश हूं. यह उदास कर देने वाला है कि मैं शो से बाहर निकल गया हूं. मैं बिग बॉस के घर में इतने दिनों तक इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 1:59 PM
an image

‘बिग बॉस 11’ का सफर आकाश ददलानी के लिए रोमांच भरा रहा. शो से बाहर होने के बाद उन्‍होंने कहा मैं शीर्ष पांच स्थानों से एक पर रहने से खुश हूं. यह उदास कर देने वाला है कि मैं शो से बाहर निकल गया हूं. मैं बिग बॉस के घर में इतने दिनों तक इसलिए बना रह पाया क्योंकि मैंने लोगों का मनोरंजन किया. मैंने वहां अपना बेस्‍ट दिया है. आकाश का एलिमिनेट होना शॉकिंग था क्‍यों‍कि अचानक मिड वीक में उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया.

आकाश के घर के बाहर होने की घोषणा करते ही शिल्‍पा शिंदे की आंखों में आंसू आ गये, हालांकि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच तकरार देखने को मिली रही थी. शुरुआती दिनों में दोनों के बीच अच्‍छा रिश्‍ता जुडा था. घर में अब विकास गुप्‍ता, शिल्‍पा शिंदे, हीना खान और पुनीश शर्मा मौजूद है. ये चारों फिनाले के टॉप-4 फाइनालिस्‍ट हैं.

वहीं आकाश के घर से बेघर होने से पहले ‘बिग बॉस’ ने घरवालों को ‘मीन’ (Mean) टास्‍क दिया था. इस टास्‍क के विजेता विकास गुप्‍ता रहे. इस टास्‍क के लिए खास तौर पर इस सीजन की पूर्व कंटेस्‍टेंट अर्शी खान को बुलाया गया था. इस टास्‍क में हर सदस्‍य को खुद को दूसरे सदस्‍य से ज्‍यादा ‘मतलबी’ साबित करना था. इस टास्‍क के खत्‍म होते ही आकाश का सफर भी इस घर से खत्‍म हो गया.

आकाश ने घर से बाहर आकर कहा,’ बिग बॉस में मेरा सफर मौज-मस्‍ती भरा रहा. मुझे ऐसा लगता है हर इंसान को एकबार बिग बॉस के घर में जरूर आना चाहिए क्‍योंकि यहां सेलीब्रिटी और सामान्‍य इंसान में कोई अंतर नहीं है. मैं चारों कंटेस्‍टेंट को बधाई देना चाहूंगा और यही कहूंगा कि जो सबसे बेस्‍ट हो वही ये सीजन जीते.’

Exit mobile version