Bigg Boss 11: शिल्‍पा को फिर मिला विकास से ”दुश्‍मनी” निभाने का मौका, अर्शी खान के कहने पर…

बिग बॉस 11 का फिनाले अब ज्‍यादा दूर नहीं है. घरवालों के लिए एक-एक दिन चुनौती से भरा है. घर में इस समय शिल्‍पा शिंदे, हीना खान, विकास गुप्‍ता, आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा मौजूद हैं. हाल ही में मीडिया कॉन्‍फेंस के दौरान घरवालों पर तीखे सवालों की बौछार की गई थी. अब अर्शी खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 4:51 PM
an image

बिग बॉस 11 का फिनाले अब ज्‍यादा दूर नहीं है. घरवालों के लिए एक-एक दिन चुनौती से भरा है. घर में इस समय शिल्‍पा शिंदे, हीना खान, विकास गुप्‍ता, आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा मौजूद हैं. हाल ही में मीडिया कॉन्‍फेंस के दौरान घरवालों पर तीखे सवालों की बौछार की गई थी. अब अर्शी खान दोबारा घर में हंगामा मचाने पहुंच गई है. दरअसल उन्‍हें एक टास्‍क के लिए फिर से घर में इंट्री कराई गई है.

अर्शी खान ने घर में आते ही घरवालों का फिर मौका दिया खुल कर बदला लेने का. बिग बॉस के ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें अर्शी, शिल्‍पा को मौका दे रही हैं कि वो विकास की कोई पांच फेवरेट चीजें नष्‍ट कर दें. शिल्‍पा कहती दिख रही हैं कि वो विकास के 5 टीशर्ट या जैकेट कलर में डुबो देंगी.

वहीं विकास कोशिश करते दिख रहे हैं कि वो उनकी एक हुडी छोड़ दे क्‍योंकि वो किसी ने उन्‍हें गिफ्ट की है. वे कहते दिख रहे हैं कि उस हुडी के बदले वे उनकी तीन टी-शर्ट डाल दें, लेकिन शिल्‍पा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहतीं. हालांकि अर्शी, विकास से माफी मांगती नजर आ रही हैं और यह कह रही हैं कि वो टास्‍क कर रही हैं.

शो के अंत तक आते फिर शिल्‍पा और विकास के रिश्‍ते में दरार पड़ती दिख रही है. शुरुआती हफ्तों में दोनों अक्‍सर बहस करते, एकदूसरे पर आरोप लगाते नजर आते थे. विकास ने शिल्‍पा की हरकतों से परेशान होकर घर से भागने की कोशिश भी की थी. लेकिन बाद में दोनों की दोस्‍ती हो गई थी. अक्‍सर दोनों एकदूसरे का साथ देते नजर आये थे, लेकिन अब फिर परिस्थिति बदल गई है.

Exit mobile version