बिग बॉस 11 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस सीजन की प्रबल दावेदार शिल्‍पा शिंदे अक्‍सर घर से ये कहते हुए देखी गईं हैं कि ‘मुझे मेरे फैंस जीता ही देंगे.’ अब एक फिर वे चर्चाओं में हैं लेकिन इस बार वे अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि अपने एक्‍स-ब्‍वॉयफ्रेंड रोमित राज को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल शिल्‍पा के इस शो में आते ही रोमित भी लाइमलाइट में आ गये थे. लेकिन इतने दिनों तक चुप रहने के बाद अब रोमित ने शिल्‍पा को लेकर एक ट्वीट किया है.

उन्‍होंने लिखा,’ बिना मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ के बारे में जाने मेरे लिए नकारात्‍मक कमेंट्स लिखने के बजाय आप पहले सोचें, फिर जानिये कि इन दोनों ही चीजों में मैं कैसा हूं. आपको अपने फेवरेट कंटेस्‍टेंट को वोट करना चाहिए. मुझे ट्रोल नहीं करना चाहिए.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ शिल्‍पा मेरे फेवरेट रही है और रोजाना मेरी दुआओं का हिस्‍सा होती हैं. 8 साल से शिल्‍पा के लिए मेरी खामोशी बताती है कि मैं उनकी कितनी इज्‍जत करता हूं और उनकी कितनी केयर करता हूं. बस यही चाहता हूं कि सबसे बेहतरीन जीते और सबसे लायक कंटेस्‍टेंटे जीते.’

दरअसल शिल्‍पा खुद से 3 साल छोटे रोमित से साल 2009 में शादी करना चाहती थीं. लेकिन शिल्‍पा की जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि शिल्‍पा ने अपना फैसला बदल दिया और शादी तोड़ दी.

शिल्‍पा ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्‍यू में कहा था, मेरी शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई थी, शादी की ड्रेस भी तैयार थी. यहां तक कि मैंने अपनी शादी के लिए गहने भी खरीद लिये थे और कार्ड भी छप चुके थे. लेकिन शादी से एक महीने पहले मेरी शादी टूट गई.’

बता दें, बिग बॉस का फिनाले 14 जनवरी 2018 को होगा. इसकी घोषणा खुद शो के होस्‍ट सलमान खान ने की. वहीं फिनाले से एक हफ्ते पहले लव त्‍यागी शो से बाहर हो गये हैं. शो की शुरुआत 1 अक्‍टूबर को हुई थी, ऐसे में 106 दिन बाद शो का फिनाले होगा. लव के बाहर होने के बाद फिनाले की रेस में शिल्‍पा शिंदे, हीना खान, विकास गुप्‍ता, आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा मौजूद हैं.