नयी दिल्‍ली: रियेलिटी शो बिग बॉस-11 में कुछ नया करने की कोशिश इस बार उलटी पड़ती नजर आई और इसका खामियाजा हिना खान को भुगतना पड़ा. हुआ ऐसा कि बिग बॉस का सेमी फिनाले वीक चल रहा है और इस बार घर के सदस्‍यों को एविक्शन के लिए वोटिंग का प्रावधान नहीं है. इस वीक चारों नॉमिनेटिड कंटेस्‍टेंट हीना खान, शिल्‍पा शिंदे, विकास गुप्‍ता और लव त्‍यागी को एक मॉल में जाकर वोट मांगना था और ऑडियंस को जज बनकर लाइव वोटिंग करनी थी. लेकिन जैसे ही ये चारों मॉल पहुंचे, वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ में हीना खान एक फैन की बदतमीजी की शिकार हो गईं.

https://twitter.com/hprneet143/status/948940488731639809?ref_src=twsrc%5Etfw

भीड़ में मौजूद एक फैन ने हीना खान के साथ बेहूदगी की और उनके बाल खींच डाले. इसे लेकर ट्विटर पर फैंस ने अपना गुस्‍सा भी निकाला और कुछ लोगों ने खेद जताया है. हालांकि बिग बॉस सीजन 10 के फाइनालिस्‍ट को भी वोट मांगने के लिए मॉल ले जाया गया था, लेकिन उस समय लोग इतने बेकाबू नहीं हुए थे.

https://twitter.com/Patelparth70/status/948953161020055552?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/TheRealityShows/status/948903068036251648?ref_src=twsrc%5Etfw

लेकिन इस बार भारी भीड़ देखी गई. इन चारों घरवालों का मॉल तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था. मॉल के अंदर कंटेस्‍टेंट को पिंजरे के अंदर रखा गया था, लेकिन बावजूद इसके भीड़ पर काबू पाना आसान नहीं था. फिलहाल अभी घर में कुल 6 सदस्‍य हैं और ये सदस्‍य टास्‍क जीतकर फिनाले में इंट्री करेंगे. वहीं नॉमिनेटिड सदस्‍य ऑडियंस से लाइव वोटिंग की अपील करेंगे. इसके बाद ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान बतायेंगे कि घर से कौन बेघर होगा.