Bigg Boss 11: घरवालों की किस्‍मत अब आपके हाथों में, पिंजरे में बंद होंगे ये चार कंटेस्‍टेंट

बिग बॉस का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी कुन्‍फ्यूज लग रहे हैं. सेमीफाइनल वीक चल रहा है और इस हफ्ते वोटिंग लाइन्‍स को भी बंद रखा गया है. ऐसे में इन घरवालों की किस्‍मत का फैसला लाइव वोटिंग के जरिये किया जायेगा. पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी ने खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 4:05 PM
an image

बिग बॉस का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी कुन्‍फ्यूज लग रहे हैं. सेमीफाइनल वीक चल रहा है और इस हफ्ते वोटिंग लाइन्‍स को भी बंद रखा गया है. ऐसे में इन घरवालों की किस्‍मत का फैसला लाइव वोटिंग के जरिये किया जायेगा. पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी ने खुद को रैंक गेम में बचाकर नॉमिनेशन से सेफ कर लिया है. लेकिन अब बाकी के बचे चार कंटेस्टेट्स लव त्‍यागी, हिना खान, विकास गुप्‍ता और शिल्पा शिंदे को इस हफ्ते घर से बाहर एक मॉल में जाकर दर्शकों से वोट मांगने होंगे. इस हफ्ते ऑडियंस जज बनकर लाइव वोटिंग करेंगे. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब जनता लाइव वोट करेगी और सबसे कम वोट पाने वाले कंटेस्टेंट को बाहर निकालेगी.

https://twitter.com/BiggBossNewz/status/948578737527943168?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस ने घरवालों को प्राइस मनी बचाने का भी मौका दिया है. म्‍यूजियम टास्‍क के जरिये घरवाले अपनी प्राइस मनी वापस पा सकते हैं. टास्‍क में पुनीश और लव को चोर बनाया गया है. बाकी घरवालों को म्‍यूजियम में रखे गये सामान की रक्षा करनी है.

सेमीफाइनल वीक के पहले ही दिन शॉकिंग नॉमिनेशन में हिना, शिल्पा, विकास और लव डेंजर जोन में खुद को डाल लिया. लाइव वोटिंग का कान्सेप्ट ‘बिग बॉस’ की ऑडियंस को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. पिछले हफ्तों में भी लाइव वोटिंग के जरिए घरवालों को कुछ टास्क करवाये जा चुके हैं. मॉल में सभी नॉमिनेटेड सदस्य एक पिंजरे में बंद खुद को सुरक्षित करने के लिए वोट मांगेंगे.

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि लाइव वोटिंग के जरिये लव, हीना, शिल्‍पा और विकास में से कौन सा सदस्‍य घर से बेघर होता है.

Exit mobile version