Bigg Boss में घरवालों ने सलमान खान के साथ किया नये साल का स्वागत

Bigg Bossहाउस में घरवालों के लिए 31 दिसंबर की रात यादगार रहेगी. वजह थे शो केहोस्ट ऑर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान. सबने सलमान के साथ नये साल का स्वागत किया. बिग बॉस द्वारा घरवालों के लिए इस पार्टी का आयोजन किया गया. इस दौरान सलमान खान ने घरवालों के साथ काफी मस्ती की और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 9:26 AM
an image

Bigg Bossहाउस में घरवालों के लिए 31 दिसंबर की रात यादगार रहेगी. वजह थे शो केहोस्ट ऑर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान.

सबने सलमान के साथ नये साल का स्वागत किया. बिग बॉस द्वारा घरवालों के लिए इस पार्टी का आयोजन किया गया.

इस दौरान सलमान खान ने घरवालों के साथ काफी मस्ती की और उन्हें कुछमजेदार टास्क भी दिये.

सलमान ने सबसे पहले विकास, हिना और शिल्पा को एक टास्क दिया. इस टास्क में शिल्पा विकास की पत्नी और हिना विकास की गर्लफ्रेंड बनी.

इसके बाद सलमान सभी घरवालोंको सुल्तानी अखाड़े में ले गये. उन्होंने घरवालों को कबड्डी का टास्क दिया. इसमें हिना, विकास, आकाश, पुनीष, शिल्पा और लव ने अच्छा खेल दिखाया.

इसके बाद कलर्स के शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ फेम बलराज सयाल ने घरवालों का मनोरंजन किया.

इसके साथ ही घरवालों के लिए अवॉर्ड शो का भी आयोजन किया गया. इसमें आकाश को घर का लड़ाकू, हिना को ड्रामा क्वीन, पुनीष और आकाश को पागल प्रेमी सदस्य का अवॉर्ड मिला.

साल कीअंतिम रात खास बनाते हुए बिग बॉस ने घरवालों के लिए शैम्पेन और केक भी भिजवाया, जिसके बाद घरवालों ने सेलिब्रेट किया.

Exit mobile version