Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : बिग बॉस के घर में अगला कप्तान कौन होगा इसका फैसला आज हो जायेगा. हिना खान लव और प्रियांक की मदद से टास्क के दौरान अपना अंडा बचाने में सफल रही हैं जबकि विकास भी इस बार की कप्तानी अपने हाथ से नहीं जाने देते. हिना ने कई बार कहा है कि वह इस घर में सबसे फेमस हैं और शो जीतकर जायेंगी.
सलमान खान ने भी विकेंट के वॉर में इस बयान का जिक्र किया था. लव हिना की एक टिप्पणी पर भड़क गये थे लेकिन टास्क से पहले हिना ने लव को मना लिया. कल बिग बॉस ने हिना को अंग्रेजी में बातचीत के लिए चेताया. हिना ने बिग बॉस को जवाब दे दिया उनके जवाब से नाराज बिग बॉस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. इस घटना से हैरान हिना ने तुरंत माफी मांग ली.
हिना लव औऱ प्रियांक की तिकड़ी अब इतनी मजबूत है कि इस बार हिना का कप्तान बनना तय माना जा रहा है. विकास भी अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने अर्शी और शिल्पा शिंद को अपनी तरफ कर रखा है. विकास के लिए यह मुश्किल है कि दोनों को एक साथ जोड़कर रख सकें.
शो के प्रतिभागी नोमिनेशन को लेकर चर्चा कर रहे थे. बिग बॉस ने दंड देते हुए घर के सारे सदस्यों को एक साथ नोमिनेट कर दिया लेकिन हिना इससे भी बच गयी. इकलौती वहीं थी जो इस चर्चा में शामिल नहीं थी.