‘बिग बॉस 11’ में कई घर के सदस्‍यों को ओवर स्‍मार्ट बनते देखा गया है. वे बिग बॉस से छुपकर कुछ करने की कोशिश करते हैं. लेकिन वे इस बात को अक्‍सर भूल जाते हैं कि घर में इतने कैमरे लगे हैं कि वे उनकी की नजर से बच नहीं सकते. ऐसा ही कुछ सोमवार के एपिसोड में देखने को मिला. रविवार को घर के सबसे सुलझे हुए सदस्‍य हितेन तेजवानी बाहर हो गये. वहीं सोमवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाना था.

घर के सभी सदस्‍य ओवर स्‍मार्ट बनते हुए कोड लैंग्‍वेज में नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बारे में बात करते हैं. लेकिन उनकी ये हरकत बिग बॉस को बिल्‍कुल रास नहीं आती. वे पहले तो घरवालों को उनकी इस हरकत के लिए उन्‍हें जमकर सुनाते हैं और बाद में एक सदस्‍य को छोड़कर बाकी सभी को नॉमिनेट कर देते हैं.

सूत्रों के अनुसार वे एक सदस्‍य हीना खान होगी. लेकिन ड्रामा अभी खत्‍म नहीं हुआ है, बिग बॉस घरवलों को वो सारे क्‍लिपिंग भी दिखायेंगे जिसमें उन्‍होंने एकदूसरे के बारे में कोडवर्ड में नॉमिनेशन के बारे में डिस्‍कस किया है. आकाश उस समय हैरान हो जाते हैं जब वीडियो में देखते हैं कि अर्शी खान उन्‍हें घर के निकालने के बारे में बात कर रही होती है. आकाश अर्शी पर भड़क जाते हैं और उनसे सारे संबेध तोड़ लेते हैं.

वे अर्शी से कहते हैं कि उन्‍हें घर के अंदर फेक फ्रेंडशिप की जरुरत नहीं है. वहीं हितेन के घर से बेघर होने के बाद सभी सदस्‍य चौंकन्‍ने हो गये हैं क्‍योंकि अब घर में किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता. दरअसल हितेन के बाहर जाने का कारण शिल्‍पा शिंदे को माना जा रहा है. बिग बॉस के घर में पहली बार ऐसा हुआ जब घरवालों के नॉमिनेशन के आधार पर घर से बेघर होनेवाले दोनों सदस्‍यों में से किसी एक को चुनना था.

सभी को विश्‍वास था कि घरवाले हितेन को चुनेंगे, लेकिन ऐनवक्‍त पर शिल्‍पा ने प्रियंक शर्मा का नाम ले लिया. शिल्‍पा के वोट ने हितेन को भी चौंकाया. वहीं शिल्‍पा ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि हितेन उन्‍हें खुद से ज्‍यादा स्‍ट्रांग लगते थे इसलिए उन्‍होंने उन्‍हें वोट नहीं किया. हितेन के बाहर होने से खुद शो के होस्‍ट सलमान भी निराश दिखे.