‘बिग बॉस 11’ में इस बार का एलिमिनेशन सबसे चौंकानेवाला था. हितेन तेजवानी के घर से बेघर होना दर्शकों के साथ-साथ शो के होस्‍ट सलमान खान को हैरान कर गया. सलमान ने खुद माना कि उन्‍हें हितेन का जाना बुरा लगा. ‘बिग बॉस’ के घर में पहली बार ऐसा हुआ जब घरवालों को आपसी से दो सदस्‍यों में से एक को बाहर करना था. इस बार घर से बेघर होने के लिए शिल्‍पा शिंदे, लव त्‍यागी, प्रियांक शर्मा और हितेन तेजवानी नॉमिनेटिड थे.

सलमान ने शनिवार के एपिसोड में ही बता दिया था कि शिल्‍पा और लव सेफ हैं. लव के सेफ होने पर भी सभी घरवालों ने हैरानी जताई थी. ऐसे में दो सदस्‍यों प्रियांक और हितेन में से किसी एक को बाहर होना था. ऐसे में फैसला घरवालों पर छोड़ दिया गया.

ऐसे में प्रियांक को 4 और हितेन को 3 वोट मिले. हितेन को विकास गुप्‍ता, पुनीश शर्मा और अर्शी खान ने वोट किया. जबकि प्रियांक को हीना खान, लव, आकाश ददलानी औ‍र शिल्‍पा शिंदे ने वोट किया. शिल्‍पा का प्रियांक को वोट करना बड़ा झटका था. शिल्‍पा शुरुआत से हितेन के साथ नजर दिखीं थी. कई मौकों पर हितेन, शिल्‍पा का साथ देते नजर आये थे. लेकिन शिल्‍पा का आखिरी वक्‍त में लिया गया ये फैसला बेहद चौंकानेवाला था.

शिल्‍पा ने प्रियांक को वोट करने को लेकर कहा भी कि उन्‍हें हितेन खुद से ज्‍यादा स्‍ट्रॉन्‍ग लगते थे इसलिए उन्‍होंने प्रियांक को वोट किया. ये गेम है और हर हफ्ते एक सदस्‍य घर से बेघर होगा. खुद हितेन भी शिल्‍पा के रवैये से हैरान हुए. सलमान ने हितेन से कहा कि, ‘आप बेहद ही सुलझे हुए इंसान हैं और आप हमेशा ऐसे ही रहना.’ सलमान खुद भी इस एलिमिनेशन से दुखी दिखे.