Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
‘बिग बॉस 11’ में शुरुआत से ही दो कंटेस्टेंट हीना खान और शिल्पा शिंदे के बीच दोस्ती नहीं दिखी. लेकिन बीते कुछ हफ्तों से दोनों एकदूसरे की दुश्मन बन गई है. शुरुआत से जो हीना, अर्शी खान को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं, वो उनके करीब आ गई हैं क्योंकि अर्शी और शिल्पा की दोस्ती जो टूट गई है. इसके अलावा हीना अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में हैं जिसके लिए गौहर खान, काम्या पंजाबी, किश्वर मर्चेंट से लेकर करण पटेल तक कई टीवी सेलीब्रिटीज ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
खुद शो के होस्ट सलमान खान भी उन्हें हद में रहने की नसीहत दे चुके हैं. लेकिन अब हीना खान के सपोर्ट में गौहर खान के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन आ गये हैं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’ परिपक्वता का मतलब उस एहसास से है जिससे आपको इस बात का पता चलता है कि हर विषय पर आपका कमेंट करना जरूरी नहीं होता. इसलिए मैं बिग बॉस पर कमेंट नहीं करता, लेकिन एक इंसान होने के नाते ऐसा कर रहा हूं.’
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) December 14, 2017
उन्होंने आगे लिखा,’ मैं किसी को जज नहीं कर रहा हूं, लेकिन जिन्हें ऐसा लगता है कि हीना खान ने नल का पानी यूज करने के लिए रोना-धोना शुरू कर दिया है, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि उनका कहना सही है. मुझे विश्वास है जो यह कह रहे हैं कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, वे खुद बिसलेरी पानी से प्रोडक्शन के खर्चे से हाथ धोते हैं. लोनावाला का पानी खारा और लाल है. जो पानी आपके वॉशरूम में आता है, वो आपके किचन में भी आता है. इसलिये सब रिलैक्स किजिये और उस लड़की को बख्श दिजिये.’
दरअसल कुछ दिनों पहले के एपिसोड में ऐसा दिखाया गया था कि अर्शी खान, हीना को आकर बताती है कि शिल्पा खाना बनाने के लिए नल का पानी यूज करती हैं. जिसके बाद हीना ने किचन में आकर शिल्पा को ऐसा करने से मना किया था, जिसके बाद कुछ घरवाले हीना के खिलाफ हो गये थे और शिल्पा ने खाना बनाने से इंकार कर दिया था. शिल्पा कहती दिखीं कि हीना का कहने का तरीका सही नहीं था.
पिछले दिनों हीना, गौहर खान की पॉपुलैरिटी और साक्षी तंवर की आंखों का मजाक उड़ाती नजर आई थीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था.