Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार फरहान अख्तर की पूर्व पत्नी अधुना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में हैं.
मीडिया रिपोर्ट्सकेमुताबिक, उन्हें नया लव पार्टनर मिल गया है.
बताया जाता है कि 50 साल की अधुना, बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के बड़े भाई निकोलो (44) को डेट कर रही हैं.
खबरों के मुताबिक, अधुना और निकोलो इन दिनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
हाल ही में इन्हें गोवा बीच पर एक दूसरे के हाथोंमें हाथ डाले देखा गया.
बताया जाता है कि अधुना का गोवा में फार्महाउस है. दोनों यहां काफी दिनों से क्वाटिली टाइम स्पेंड कर रहेहैं.
वहीं अधुना अपनी क्रिसमस पार्टी भी निकोल के घर सेलिब्रेट करने वाली हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, हाल ही में अधुना ने डिनो के घर निकोलो के लिए बर्थडे पार्टी भी होस्ट की थी.
इसके अलावा, मुंबई के एक होटल में हुई डिनो और नंदिता मेहतानी की हैलोवीन पार्टी में भी दोनों साथ नजर आये थे.
यहां यह जानना गौरतलब है कि फरहान अख्तर और अधुना भवानी ने 3 साल की डेटिंग के बाद 2000 में शादी की थी और 17 साल बाद यह जोड़ा अलग हो गया.
फरहान की अधुना से दो बेटियां हैं – शाक्या (14) और अकीरा (6). ये दोनों अधुना के साथ रहती हैं. वहीं फरहान समय-समय पर अपनी बेटियों से मिलते रहते हैं.
फरहान से 6 साल बड़ी अधुना की मां अंग्रेजऔर पिता बंगाली हैं. फरहान से उनकी मुलाकात ‘दिल चाहता है’ के सेट पर हुई थी. यूनाइटेड किंगडम में जन्मी अधुना पेशे से हेयर स्टाइलिस्ट हैं.