कॉमेडियन भारती सिंह पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ शादी और हनीमून के बाद गोवा से मुंबई लौट आयी हैं.

बीते तीन दिसंबर को गोवा के कैंडोलिम बीच के पास दोनों परिणय सूत्र में बंधे.

तीन दिनों तक चली इस धूमधाम शादी के बाद दोनों ने गोवा में अपना हनीमून मनाया और अब यह नवविवाहित जोड़ा मुंबई लौट आया है.

बुधवार को भारती और हर्ष गोवा से मुंबई लौटे. मुंबई में भारती ने अपनी ससुराल में गृह प्रवेश किया और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

भारती की सास, यानी हर्ष की मां ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

इससे पहले भारती ने अपनी शादी से लेकर हनीमून तक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में शेयर की.

इन तस्वीरों में भारती अपने नये जीवन की शुरुआत को लेकर उत्साहित नजर आयीं.


पंजाबी मूल की भारती और गुजराती हर्ष लिंबाचिया की शादी की खबरों ने पिछले दिनों मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरी.

इस शादी में एंटरटेनमेंट जगत की कई सेलिब्रिटीज शरीक हुईं, जिनमें कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अदा शर्मा जैसे नाम शामिल थे.