‘बिग बॉस 11’ के घर में दो घटनायें सबसे चौंकानेवाली रही. एक शिल्‍पा शिंदे और विकास गुप्‍ता की दोस्‍ती, दूसरी पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी की दुश्‍मनी. शिल्‍पा और विकास के शुरुआती तेवर तो आपको याद ही होंगे जब दोनों एकदूसरे को सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. दोनों को सलमान खान से फटकार भी मिली. लेकिन अब पुरानी बातों को भूलकर दोनों दोस्‍त बन गये हैं. हाल ही में फिर कुछ ऐसा हुआ कि शिल्‍पा ने विकास के सामने हाथ जोड़ लिये.

शिल्‍पा बिग बॉस के घर में वार्डरोब मैलफंक्‍शन का शिकार होते हुए बाल-बाल बचीं. दरअसल विकास, शिल्‍पा और पुनीश बात कर रहे थे. पुनीश लेटे हुए थे, विकास सोफे पर बैठे हुए थे और शिल्‍पा सोफे से टिककर खड़ी थी. तीनों खाने के बारे में बात कर रहे थे. शिल्‍पा कहती हैं कि, मुझे अगर डॉक्‍टर कह दें कि नॉनवेज नहीं खाना है तो मैं सुसाइड कर लूंगी.

ऐसा कहते-कहते वे सोफे पर गिर जाती है और उनकी स्‍कर्ट ऊपर हो जाती है…लेकिन ऐनवक्‍त पर विकास उनकी स्‍कर्ट पैरों की तरफ से पकड़ लेते हैं और उन्‍हें घर के कैमरों की नजर से बचा लेते हैं और पुनीश भी उनका साथ देते हैं. तीनों हंसने लगते हैं और शिल्‍पा, विकास से हाथ जोड़कर कहती हैं कि,’ थैक्‍यूं मेरी इज्‍जत बचाने के लिए, मैं आपका एहसान कभी नहीं भूलूंगी, 2 दिन का 4 दिन का टीवी शो करूंगी. शनिवार संडे को टीवी शो करूंगी.’

https://twitter.com/TheRealityShows/status/936118584652083201?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद दोनों जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद शिल्‍पा फिर कहती हैं कि, जिस दिन मुझे डॉक्‍टर नॉनवेज खाने के लिए मना करेंगे, वो दिन मेरा आखिरी दिन होगा.