23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

”बिग बॉस 11” से मिलने वाले 20 सबक

Advertisement

II दक्षा वैदकर II हां… मैं बिग बॉस देखती हूं. यह मेरे लिए सिर्फ टाइम पास नहीं है इससे मैं बहुत सारी बातें सीखती भी हूं. वैसे मेरे कई दोस्त मेरी इस आदत को जानते हैं कि मैं कहीं से भी, किसी भी घटना से, बात से, फिल्म से, सीरियल से, एड से, अपने आसपास […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

II दक्षा वैदकर II

- Advertisement -

हां… मैं बिग बॉस देखती हूं. यह मेरे लिए सिर्फ टाइम पास नहीं है इससे मैं बहुत सारी बातें सीखती भी हूं. वैसे मेरे कई दोस्त मेरी इस आदत को जानते हैं कि मैं कहीं से भी, किसी भी घटना से, बात से, फिल्म से, सीरियल से, एड से, अपने आसपास की गतिविधियों से, सड़क पर किसी को देख कर यानी कभी भी, कहीं से भी मिलने वाली सीख खोज ही लेती हूं, तो उसी तरह के चलते मैंने ‘बिग बॉस 11’ से मिलने वाली सीख की भी लिस्ट बनायी है.

1. ‘दूसरों के बहकावे में मत आ्ओ, अपनी अक्कल लगाओ’: कहने का मतलब ये है कि उन्हीं बातों पर भरोसा करो, जो आपने खुद देखी हो या खुद सुनी हो. ये सीख मुझे खासतौर पर सपना चौधरी को देख कर मिली. उसे हीना खान जो भी बातें आ कर कहती, वो तुरंत मान जाती और दूसरों से झगड़ने पहुंच जाती. जबकि सपना हर बात 10 गुना बढ़ा-चढ़ाकर बताती है. जैसे उसने सपना को पुनीश के बारे में भड़काया कि उसने क्लासी और मासी शो की तुलना कर सपना को नीचा दिखाया.

2. ‘बेवजह लोगों को रिश्तेदार मत बनाओ’: शिल्पा शो में अर्शी खान और आकाश से बेटी-बेटा का रिश्ता बनाती है. दोनों उसे मां कहते हैं. शुरुआत में वैसा व्यवहार भी करते हैं, लेकिन बाद में आकाश छोटी-सी बात पर विरोध में आ जाता है और अचानक से शिल्पा को बहुत भला-बुरा कहने लगता है. अर्शी भी शिल्पा के साथ बत्तमिजी करने लगती है, जिससे बाद में हर्ट हो कर शिल्पा स्वीकारती है कि मैंने इन्हें बेटा व बेटी मान कर गलती की.

3. ‘आप हमेशा सही नहीं हो सकते, गलती भी स्वीकारो’: हीना खान ने बिग बॉस में पहले दिन से लेकर अब तक कभी किसी को सॉरी न हीं बोला. उनका ऐसा मानना है कि वो कभी गलत होती ही नहीं है. वो हमेशा सामने वाले को ही गलत ठहराती है. कोई उन्हें उनकी गलती बताता है, तो वह तुरंत पलट जाती है, यह कह कर कि मैंने ऐसा किया ही नहीं। मैंने ऐसा कहा ही नहीं.

4. ‘आपके झगड़े का मजा दूसरे लोग लेते हैं’: विकास और शिल्पा का झगड़ा हो या अर्शी और प्रियांक का. घर के कई सदस्य उनके झगड़े को उकसाते हैं और मजे लेते हैं. घर में कहीं से भी बहस की आवाज आती है, तो सभी दौड़ कर पहुंच जाते हैं, ये देखने की क्या हुआ. रोकने वाले कम ही होते हैं. बाकि गॉसिप ही करते हैं.

5. ‘लोग दो लोगों की दोस्ती से भी जलते हैं’: विकास और शिल्पा जब एक-दूसरे को माफ कर दोस्ती कर लेते हैं, तो सभी उनको भला-बुरा कहते हैं. खासतौर पर आकाश, पुनीश, बंदिगी, हीना. इन्हें लगता है कि ये सब गेम के लिए है. वो बार-बार कहते हैं कि पहले तो एक-दूसरे को इतना भला-बुरा कहा. अब तुम दोनों दोस्ती कैसे कर सकते हो. उसने तो तेरे खिलाफ ये-ये भी बोला. तुम कैसे भूल सकते हो.

6. ‘कई बार बोलना जरूरी होती है, कई बार चुप रहना’: इस शो में सबसे ज्यादा समझदार हितेन तेजवानी हैं. उन्हें अच्छी तरह पता है कि कब बोलना चाहिए, कब नहीं बोलना चाहिए. किससे बात करना ठीक है और किससे कितनी बात करनी चाहिए.

7. ‘अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें’: गुस्से में इंसान खुद की जुबां पर कंट्रोल नहीं कर पाता, इसलिए गुस्से पर कंट्रोल करें. इसका सीधा उदाहरण प्रियांक हैं. वे गुस्से में अर्शी को बहुत कुछ बोल जाते हैं और बाद में सॉरी बोलते हैं. साथ ही शिल्पा और अर्शी को गुस्से में सांड भी बोल देते हैं, जिस पर सलमान डांटते भी हैं.

8. ‘लोग अहसान फरमोश होते हैं इसलिए मदद करें और भूल जाएं’: एक एलिमिनेशन टास्क में हर व्यक्ति दूसरे को बचाने के लिए कोई न कोई त्याग करता है. इनमें से कुछ लोग ही उस त्याग का सम्मान करते हैं, जैसे शिल्पा विकास का सम्मान करती है. जबकि बंदगी आकाश द्वारा बाल कटवाने के त्याग को भूल जाती है और झगड़ा करती है. इससे आकाश हर्ट होता है.

9. ‘आपको लगता है कि मैं बहुत स्मार्ट हूं, लेकिन ऊपर वाला सब देख रहा है’: हीना को लगता है कि वो बहुत स्मार्ट है. सेलेब्रिटी है, सुंदर है, हमेशा सही होती है, बढ़िया झगड़ा लगवाती है. लेकिन उसे नहीं पता कि ऑडियंस टीवी के जरिये उनकी हर हरकत देख रही है. कब-कब उन्होंने बात से पलटी मारी है और झगड़ा लगवाया है.

10. ‘आपस में बात कर तुरंत गलतफहमी दूर करें’: अर्शी और विकास में जब झगड़ा होता है, तो विकास बात कर बात क्लियर करते हैं. विकास ही शिल्पा से बातचीत कर के भी गलतफहमियां दूर करते हैं.

11. ‘किसी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट न करें’: प्रियांक जब दोबारा बिग बॉस में एंट्री करते हैं, तो अर्शी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते हैं. पुनीष और बंदगी के बारे में उट-पटांग बातें बोलते हैं. बाद में सलमान उन्हें डांटते हैं कि पर्सनल लाइफ पर कमेंट न करें.

12. ‘किसी के शरीर की बनावट, रंग, जाति पर कमेंट न करें’: प्रियांक शिल्पा और अर्शी को सांड, मोटा कहते हैं. सलमान इसके लिए भी बहुत नाराज होते हैं.

13. ‘कोई माफी मांगे, तो उसे माफ कर दूसरा मौका देना चाहिए’: शिल्पा और विकास का एद-दूसरे को माफ करना सचमुच काबिलेतारीफ है. इतने साल का झगड़ा उन्होंने दूर किया, इसकी तारीफ होनी चाहिए. इस तरह दोनों के ही दिमाग को शांति मिली है.

14. ‘आप सम्मान व इज्जत चाहते हैं, तो दूसरो को भी वही दें’: अर्शी, हीना, पुनीश, आकाश ये सभी एक-दूसरे को खूब गंदा-गंदा बोलते हैं और उम्मीद करते हैं कि सामनेवाला उन्हें इज्जत दे. उन्हें हितेन तेजवानी व सब्यसाची से सीख लेनी चाहिए. जिन्होंने किसी को गंदा नहीं कहा. सभी से बना कर रखी. सभी के फेवरेट रहे.

15. ‘बुरे की संगत से बेहतर है अकेले रहें’: सपना चौधरी, लव वैसे सीधे हैं, लेकिन उनकी संगत हीना खान और प्रियांक खराब हैं। जिसकी वजह से उन्होंने गेम खराब कर लिया. अगर वो शिल्पा, विकास, हितेन वाली अच्छी संगत में रहते, तो उनकी छवि बेहतर रहती.

16. ‘आप दूसरे को तभी कोई सीख दो, जब आप खुद उसे फॉलो करो’: हीना कहती है कि पुनीश ने आकाश का खाना फेंका. अन्न का अपमान किया. उसी दिन सुबह हीना अपना पराठा फेंकती है.

17. ‘घर के साथ-साथ खुद को साफ-सुथरा रखें’: सलमान खान एक एपिसोड में सभी से पूछते हैं कि घर में सबसे गंदगी कौन फैलाता है। उस दौरान कई लोगों की बुराइयां सामने आती हैं. किसी के कपड़े बाथरूम में कई दिनों तक पड़े रहते हैं, तो कोई कहीं भी कुछ भी फेंकता है.

18. ‘ड्रामा न करें’: हीना तलाक वाले टास्क में रोने का नाटक करती है, जो सभी पहचान जाते हैं. इसके अलावा पू को नष्ट करने वाले कार्य में भी बहुत रोती है, जिस पर सभी हंसते हैं. लोगों को साफ समझ आता है कि ये नाटक है.

19. ‘इधर की बात उधर करना सिर्फ आपको ही नहीं आता’: अर्शी कई लोगों की बात इधर की उधर करती है, लेकिन जब उसकी बात बंदगी जाकर प्रियांक को बताती है, तो वह नाराज हो जाती है और उसे सबसे बड़ा दुश्मन बना लेती है.

20. दुश्मनी जम कर करो, मगर ये गुंजाइश रहे. जब कभी हम दोस्त हों, आपस में शर्मिंदा न हों.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें