‘बिग बॉस 11’ की कंटेंस्‍टेंट हीना खान घर में कुछ ज्‍यादा ही कॉन्फिडेंट लग रही है. इसका सबूत उनकी फिसलती जुबान है. अक्‍सर उन्‍हें प्रियांक शर्मा और लव त्‍यागी के साथ बातें करते सुना गया है कि जब वे सब चले जायेंगे तो यहां पर वे अकेली रह जायेंगी. कल के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. हीना खान, लव को यह कहतीं नजर आईं कि आखिर घर के सदस्‍य उन्‍हें क्‍यों निशाना बना रहे हैं. वे चाहते हैं कि हीना अकेली रह जाये.

लव त्‍यागी अक्‍सर हीना खान की बातों में हां से हां मिलाते नजर आये हैं. हीना ने लव से कहा,’ यार मैं ये सोच कर डर जाती हूं कि जब सब चले जायेंगे तो मैं अकेली रह जाऊंगी. ये सब लोग शुरू से मुझे अकेला करने की कोशिश कर रहे हैं. मेरा क्‍या होगा जब तुम सब चले जाओगे.’

हीना खान की बातों से ऐसे लगता है कि वो खुद को फाइनालिस्‍ट मान चुकी हैं. या फिर ऐसा भी हो सकता है कि कॉन्‍ट्रैक्‍ट में यह भी लिखा हो कि वे फाइनल तक जायेंगी. अगर ऐसा है तो संभवत: शो का विजेता पहले से ही तय हो, क्‍योंकि घर का कोई सदस्‍य इस तरह बात नहीं करता जिस आत्‍मविश्‍वास के साथ हीना खान करती हैं. उनकी बातों से तो ऐसा ही लगता है कि वो शो के आखिर तक टिकीं रहेगी.

वे हमेशा नॉमिनेशन टास्‍क में दूसरों को सुरक्षित करने की कोशिश करती हैं और दूसरे सदस्‍यों को नीचा दिखाने को कोई मौका नहीं छोडतीं. वैसे भी पिछले दिनों ऐसी खबरों थी कि हीना खान इस सीजन की विजेता होंगी. यह तो आनेवाला वक्‍त ही बतायेगा लेकिन गौर करनेवाली बात यह है कि बिग बॉस में जो हो रहा है कि वह रीयल है या सबकुछ स्क्रिप्‍ट पर चल रहा है. हीना घर के सदस्‍यों के साथ तो बहस कर ही रही है, वे टीवी सेलीब्रिटीज पर भी कमेंट करती दिखीं थीं.

हाल ही में टीवी एक्‍ट्रेस और ‘बिग बॉस’ की एक्‍स कंटेस्‍टेंट गौहर खान, ‘ये है मोहब्‍बतें’ के लीड एक्‍टर करण पटेल और काम्‍या पंजाबी ने हीना खान को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.