‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्‍टेंट हीना खान ने अपने बयानों के चलते खुद को इस सीजन का सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट बना दिया है. हीना के बयानों के लिए कई टीवी सेलीब्रिटीज ने उन्‍हें खरी-खोटी सुनाई है. खुद शो के होस्‍ट सलमान खान भी उन्‍हें हद में रहने की नसीहत दे चुके हैं. लेकिन हीना खान अपने बयानों पर अपनी ही धुन बजाती रहती हैं. अब गौहर खान उनके बयानों पर भड़क गई हैं.

अपने हालिया बयान में ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ की लीड एक्‍ट्रेस हीना ने साक्षी तंवर और गौहर खान के बारे में कई बातें कही है. उन्‍होंने सांक्षी तंवर की आंखों का और गौहर की फैन फ्लोविंग का मजाक बनाया है. वायरल हो रहे वीडियो में हीना अपने को-कंटेस्‍टेंट अर्शी खान, विकास गुप्‍ता से इनके बारे में बात कर रही हैं.

हीना के अनुसार, गौहर खान की लोकप्रियता उनकी लोकप्रियता से आधी भी नहीं है. हीना अपने बयान में इस बात का दावा करती दिख रही हैं कि उनके फॉलोवर्स गौहर से दोगुना हैं. वहीं जब विकास कहते हैं कि गौहर एक्टिव नहीं रहती हैं. इसपर हीना शेखी बघारते हुए कहती हैं कि वो भी तो एक्टिव नहीं रहती हैं. फिर भी गौहर के फैंस उनसे कम है. बल्कि सच्‍चाई तो यह है कि ट्विटर पर गौहर के करीब 27 लाख फॉलोवर्स हैं जबकि हिना ने ट्विटर पर 1.26 लाख ही हैं.

वीडियो में अर्शी खान कहती हैं कि उन्‍हें साक्षी तंवर के फीचर्स अच्‍छे नहीं लगते हैं. इस पर हिना ने अपनी आखों की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि, ‘उनकी आखें नहीं अच्छी लगती न?’ इतना ही नहीं हीना टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख पर भी कमेंट करते हुए कहती हैं कि, ‘संजीदा असल जिंदगी में एक एंजल की तरह लगती हैं लेकिन कैमरे के सामने वो उतनी अच्‍छी नहीं दिखती.’

इस वीडियो के वायरल होने के बाद गौहर खान के गुस्सा ट्विटर पर फूटा है. उन्‍होंने हीना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा,’ अच्छाई और तमीज तो सीखी नहीं, मैथ करना सीखा होता तो आज झूठे घमंड में आ कर कही गई बात पर लोग इतना हंसते नहीं. अल्लाह सबको तरक्की दे… आमीन! घमंड ने आज तक किसी का कुछ भला नहीं किया. साक्षी तंवर आप खूबसूरत हैं.’

बता दें कि हीना पिछले 8 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ में संस्कारी बहू ‘अक्षरा बहू’ का किरदार निभाया था.