टीवी अभिनेत्री दिव्‍यांका त्र‍िपाठी अपने चुलबुलेपन और शानदार अदाकारी की वजह से जानी जाती हैं. वे टीवी सीरीयल ‘ये है मोहब्‍बतें’ में ईशिता भल्‍ला के किरदार से फेमस हैं. दिव्‍यांका ए‍क बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन अपने प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाईफ को लेकर. दरअसल दिव्‍यांका और उनके पति विवेक दहिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिव्‍यांका उन्‍हें थप्‍पड़ मारती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को विवेक ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में विवेक गोस्ट (ghost) मास्क लगाकर अपनी वाइफ दिव्यांका को डराने की कोशिश करते हैं. लेकिन जैसे ही दिव्यांका उन्हें देखती हैं वो डर की वजह से उन्हें थप्पड़ मार देती हैं. इस वीडियों को देखकर आप भी हंसे बिना नहीं रह पायेंगे.

दिव्‍यांका और विवेक टीवी इंडस्‍ट्री का एक सफल और क्‍यूट कपल्‍स में से एक है. विवेक ने एक चैनल को दिये अपने इंटरव्‍यू में कहा था कि,’ हमदोनों पहली डेट पर कॉफी पीने गये थे. मैं उस दौरान उनके बारे बहुत अच्‍छे से नहीं जानता था. लेकिन उनके (दिव्‍यांका) साथ एक घंटे बिताने के बाद मुझे लगा कि वो वहीं जिसकी मैं तलाश कर रहा था. उनमें 70% वो खूबियों थी जो मैंने अपने जीवनसाथी के बारे में सोची थी.’