‘बिग बॉस 11’ का पहला दिन कंटेस्टेंट के मस्‍ती और झगड़ों का गवाह रहा. शिल्‍पा शिंदे से लेकर सपना चौधरी तक कई कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गये. शिल्‍पा शिंदे और टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्‍ता के घर में इंट्री करने के बाद ही कहा जा रहा था कि दोनों एकदूसरे के बारे में कई चौंकानेवाले खुलासे करेंगे. वहीं पहले ही दिन पुराने मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई.

दोनों की बहस इस चरम पर पहुंच गई कि विकास ने शिल्‍पा को साइको और मेंटली चैलेंज्ड तक कह डाला. दरअसल झगड़े के दौरान दोनों एकदूसरे को गलत साबित करने की कोशिश में लगे रहे. विकास ने कहा,’ आपको बहुत समय से स्‍क्रीन टाइम नहीं मिला, इसलिए जबरदस्‍त ड्रामा करती हो. कोई काम नहीं मिला तो यहां आ गई. मुझे पता होगा कि आप यहां आयेंगी तो मैं सौ प्रतिशत यहां नहीं आता.’

शिल्‍पा ने भी विकास को खूब खरी-खोटी सुनाई. इसी दौरान विकास का पारा इतना चढ़ गया कि उन्‍होंने शिल्‍पा को साइको और मेंटली चैलेंज्‍ड कह दिया. इसी बीच घर के अन्‍य सदस्‍यों ने दोनों को शांत करने की कोशिश की और फिर शिल्‍पा रोते-रोते इस झगड़े से हट गईं. इस बात से सभी वाकिफ हैं कि शिल्‍पा ने ‘भाभी जी घर पर है’ सीरीयल छोड़ने के बाद विकास गुप्‍ता पर कई गंभीर आरोप लगाये थे.