Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : अभिनेत्री सेलिना जेटली ने फिर दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया. लेकिन उनकी इस खुशी में तब गम ने जगह बना ली, जब इस दुनिया में आने के कुछ ही देर बार उनके चौथे बेटे की मौत हो गयी.
सेलिना 10 सितंबर को दोबारा मां बनी हैं. 35 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर यह खबर दी. इसमें उन्होंने कहा कि वह और उनके पति बेटों के आने से बहुत खुश थे, लेकिन यह खुशी अधूरी रह गयी क्योंकि हृदय संबंधी गंभीर स्थिति की वजह से शमशेर की मौत हो गयी.
सेलिना ने फेसबुक पर लिखा, ईश्वर ने हमें दो खूबसूरत जुड़वा बेटों का उपहार दिया, जिनका नाम है आर्थर जेटली हाग और शमशेर जेटली हाग. इनका जन्म 10 सितंबर 2017 को दुबई में हुआ.
लेकिन जीवन हमारे सोचे अनुसार नहीं चलता. हमारे बेटे शमशेर की हृदय संबंधी गंभीर स्थिति के कारण मौत हो गयी. वह इस दुनिया में अपनी यात्रा को आगे नहीं बढ़ा पाया.
अभिनेत्री के लिए बीते दो महीने परेशानी भरे रहे, क्योंकि लंबी बीमारी के बाद उनके पिता कर्नल विक्रम कुमार जेटली का भी निधन हो गया. सेलिना ने अपने पिता को याद करते हुए लिखा कि उनका बेटा शमशेर स्वर्ग में अपने नाना के साथ होगा.
उन्होंने लिखा, प्रेम और सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद. सेलिना के दो जुड़वा बेटे विन्सटन और विराज पांच वर्ष के हैं.