Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
‘मधुबाला’ और ‘महानदी’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर नाम कमा चुकीं अभिनेत्री रचना की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. रचना के साथ उनके को-स्टार जीवन प्रसाद भी थे, वे भी इस दुर्घटना में बच नहीं पाये.
बताया जाता है कि यह सड़क दुर्घटना 23-24 अगस्तकीमध्य रात्रि में हुई. दोनों कलाकार अन्य दोस्तों के साथ मंदिर जा रहे थे, जहां उनकी कार एक खड़े ट्रक से जा टकरायी.
जिस टाटा सफारी में रचना अपने दोस्तों के साथ सफर कर रही थीं, वह टैंकर के पीछे घुस गयी. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
जिस जगह पर यह दुर्घटना घटी, वह कर्नाटक के मगदी के पास है. खबरों के मुताबिक, जीवन गाड़ी चला रहे थे. दोस्तों का यह ग्रुप मगदी से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुब्रमण्यम गांव स्थित मंदिर जा रहा था.
यह जगह बंदाका-बेंगलुरु रोड के पास स्थित है. बताया जाता है किअभिनेता कार्तिक का जन्मदिन मानने के लिए उन्होंने यह योजना बनायी थी.
बतातेचलें कि रचना काफी मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस थीं. उन्होंने अपनी करियर कन्नड़ सीरियल ‘मधुबाला’ से शुरू किया था. उन्होंने ‘त्रिवेणी संगम’ में भी काम किया था.
यहां यह जानना गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एेसी ही एक कार दुर्घटना में टीवी सीरियल ‘महाकाली : अंत ही आरंभ है’ के अभिनेता गगन कंग और अरिजीत सिंह की मौत हो गयी थी, जब उनकी कार एक खड़ी ट्राली से टकरा गयी थी.