मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इंदु सरकार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के मुख्य कलाकारों में कीर्ति कुलहरि, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, तोता रॉय चौधरी और सुप्रिया विनोद शामिल हैं.

फिल्म की समीक्षाएं अच्छी आ रही हैं, जिनमें सभी कलाकारों के अभिनय की काफी प्रशंसा की जा रही है. लेकिन पूरी स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा वाहवाही बटोर रही हैं फिल्म की मुख्य नायिका कीर्ति कुलहरि ने.

फिल्म में एक वयोवृद्ध राजनेता का किरदार निभा रहे दिग्गज अभिनेता अनुपम खेरनेतो यहां तक कह दिया कि ‘इंदु सरकार’ कीर्ति कुलहरि की फिल्म है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले उन्होंने ट्वीट किया – ‘इंदु सरकार’ कीर्ति कुलहरि की फिल्म है. एक कमजोर युवती से खुद को मजबूत महिला के तौर पर तराशने जैसा परिवर्तन उन्होंने बखूबी दिखाया है.

2010 में ‘खिचड़ी : द मूवी’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कीर्ति कुलहरि ने ‘शैतान’, ‘सूपर से ऊपर’, ‘जल’, ‘क्यूट कमीना’, ‘सन पचहत्तर’ जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनके अभिनय को असली पहचान मिली पिछले साल आयी फिल्म ‘पिंक’ से.

मधुर भंडारकर की कड़ी मेहनत का परिणाम है फिल्म ‘ इंदु सरकार’, कुलदीप नैय्यर से ली थी मदद

हाल ही में एक इंटरव्यू में कीर्ति ने कहा – एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे हमेशा खुद पर विश्वास था. फिल्म को अपने दम पर चलाने के लिए आपको या तो एक बड़ा सितारा होना चाहिए या एक अच्छा कलाकार. मैं खुद को लेकर आश्वस्त थी लेकिन लोगों को ‘पिंक’ के बाद इस बात का एहसास हुआ कि मैं अपने दम पर भी फिल्म चला सकती हूं. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. जब मैंने ‘इंदू सरकार’ की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं फिल्म करने को लेकर काफी आश्वस्त थी.

यहां यह जानना गौरतलब है कि कीर्ति का परिवार मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू और जयपुर से जुड़ा है. 32 साल की कीर्ति के परिवार में उनके पिता, जो नौसेना अधिकारी हैं और गृहिणी मां के अलावा दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है. वह मुंबई में जन्मीं और पली-बढ़ी हैं.

मुंबई के भवन कॉलेज से मैनेजमेंट स्टडीज में बैचलर डिग्री लेने के बाद कीर्ति ने केजे सोमैया कॉलेज से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन से पोस्ट ग्रैजुएशन किया. इसके बाद एक्टिंग का शौक उन्हें थिएटर्स की ओर खींच लाया. साल 2010 से उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे.

‘इमरजेंसी’ को जीवंत करती फिल्म ‘इंदु सरकार’

इस बीच उन्होंने ऐड फिल्म्स और म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया. इस बीचसाल2016 में आयी फिल्म ‘पिंक’ में निभाये फलक अली के किरदार ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. उनके अभिनय को पहचान मिली.

इसके बाद मधुर भंडारकर ने आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘इंदू सरकार’केलिए उन्हें चुना. इस फिल्म में निभाये गये किरदार के लिए उन्हें चहुंओर प्रशंसा मिल रही है.

अपनी भूमिका के बारे में कीर्ति कहती हैं- मुझे पीरियड ड्रामा फिल्म पसंद है और फिल्म के लिए हां कहने की मेरे लिए दूसरी वजह यह थी कि इसमें मेरी मुख्य भूमिका थी.

बताते चलें कि इस फिल्म में कीर्ति एक ऐसी कवयित्री इंदू की भूमिका में हैं जो हकलाती है और जिसने आपातकाल के दौरान व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठायी.