कपिल ने शाहरुख को दिया धोखा ? बीमारी के बहाने से कैंसिल किया शूट !

खबर थी कि तनाव की वजह से कपिल शर्मा ने अपने शो का शूट कैंसल कर दिया. इस ऐपिसोड को शाहरुख और अनुष्का ने जब हैरी मेट सेजल की प्रमोशन के लिए शूट करना था. लेकिन कपिल की तबीयत बिगड़ने से सारी प्लानिंग चौपट हो गयी. सभी कपिल की सेहत को लेकर चिंता में थे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 12:17 PM
an image
खबर थी कि तनाव की वजह से कपिल शर्मा ने अपने शो का शूट कैंसल कर दिया. इस ऐपिसोड को शाहरुख और अनुष्का ने जब हैरी मेट सेजल की प्रमोशन के लिए शूट करना था. लेकिन कपिल की तबीयत बिगड़ने से सारी प्लानिंग चौपट हो गयी. सभी कपिल की सेहत को लेकर चिंता में थे, मगर एक वेबसाइट के खुलासे ने इस मामले में बड़ा झटका दिया है. वेबसाइट स्पॉटबॉयई की एक खबर के मुताबिक, कपिल शर्मा ने बीमारी का बहाना बनाकर शूट कैंसल किया था.
वेबसाइट ने पूरे सबूत के साथ प्रमुखता से ये खबर दी है कि शाहरुख-अनुष्का के साथ शूट कैंसल करने के बाद कपिल शर्मा हॉस्पिटल नहीं गये. बल्कि वह एक स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे. वेबसाइट ने लिखा है कि कोकिलाबेन अंबानी हॉस्प‍िटल में फोन करने पर बताया गया कि उनके पास कपिल शर्मा के ट्रीटमेंट का कोई रिकॉर्ड नहीं है. इसी बीच एक सोर्स ने वेबसाइट को बताया कि कपिल शर्मा अभी लोखंडवाला की अपनी बिल्डिंग से निकले हैं और जनरल स्टूडियोज की ओर जा रहे हैं.
पता लगाने पर सामने आया कि कपिल उस समय वाकई स्टूडियो में थे और अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी की शूटिंग कर रहे थे. क्या वाकई फिल्म का शूट इतना जरूरी था कि इसके लिए कपिल शर्मा ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा तक को धोखा देने के लिए ऐसी एक्टिंग की.
Exit mobile version