Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को आने हैं. सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के आधे घंटे बाद ही एग्जिट पोल के नतीजे ने राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. एक तरफ जहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन बहुमत के आसपास भी नहीं है. सभी को अब 4 जून का इंतजार है. लेकिन, चार जून से एक दिन पहले यानी आज झारखंड बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. एग्जिट पोल को सही नहीं मानते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन भी जीत की तैयारी में जुटी है. वहीं, एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां झारखंड प्रदेश कार्यालय में मतगणना और जीत की तैयारी में जुटी है. रिपोर्ट में देखें क्या है दोनों ही प्रदेश कार्यालय का माहौल.

इसे भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव में 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया, भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, बोले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार