Lok Sabha Election Result 2024: अधीर रंजन चौधरी इस समय लोकसभा में कांग्रेस के नेता थे. वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. वह राज्य की बहरमपुर सीट से लगातार पांच बार सांसद चुने जाते रहे हैं. इस बार भी चौधरी ने जीत का दावा पेश किया था. बता दें कि ममता बनर्जी के साथ उनके रिश्ते बंगाल की राजनीति में काफी तल्ख रहे हैं. अधीर चौधरी को हराने के लिए ममता बनर्जी ने क्रिकेटर युसूफ पठान को उनके खिलाफ उतारा था.

उन्होंने माकपा के साथ गठबंधन कर यहां चुनाव लड़ा था. चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा था. कई बार उन्होंने यह दावा भी किया था कि यदि वह इस सीट से चुनाव हार जाते हैं तो राजनीति छोड़ देंगे. देश में इंडी गठबंधन जहां एनडीए को कड़ी टक्कर देते नजर आ रही है, वहीं बहरमपुर के रॉबिनहुड कहे जानेवाले अधीर रंजन चौधरी इस बार पिछड़ते नजर आ रहे हैं.

अल्पसंख्यक बहुल इस सीट पर तृणमूल के युसूफ पठान काफी आगे निकल गए हैं. खबर लिखे जाने तक वह पठान से 20,337 वोटों से पीछे चल रहे थे. बंगाल में कांग्रेस के लिए एक सीट तय मानी जा रही थी, वह अधीर चौधरी की थी. लेकिन अंतिम नतीजा क्या होगा, इसका इंतजार है. अधीर चौधरी की हार एक बड़ा झटका होगा. पिछली बार राज्य में कांग्रेस ने दो सीट जीती थी. मालदा दक्षिण में भी कांग्रेस पीछे चल रही है. बहरमपुर में भाजपा दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है.

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : भाजपा को पीछे छाेड़ कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा निकली आगे, वोटों की गिनती जारी

Lok Sabha Election Result: इन 5 सीटों पर सोशल मीडिया की कड़ी नजर, जानें क्या है खास