Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है. जी हां, पार्टी नेता संजय राऊत ने लिस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की जिसमें 17 संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट के अनुसार, अनिल देसाई मुंबई दक्षिण मध्य संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा सभी 16 उम्मीदवारों की सूची शिवसेना की तरफ से जारी कर दी गई है. आइए देखते है पूरी सूची…
Lok Sabha Election: इन्हें मिला शिवसेना (UBT) का टिकट
- बुलढाणा से नरेंद्र खेडेकर,
- यवतमाल-वाशिम से संजय देशमुख,
- मावल से संजोग वाघेरे पाटील,
- सांगली से चंद्रहार पाटील,
- हिंगोली से नागेश पाटील आष्टीकर,
- संभाजीनगर से चंद्रकांत खैरे,
- धारशीव से ओमराजे निंबाळकर,
- शिर्डी से भाऊसाहेब वाघचौरे,
- नाशिक से राजाभाऊ वाजे,
- रायगड से अनंत गीते,
- सिंधुदुर्ग रत्नागिरी से विनायक राऊत,
- ठाणे से राजन विचारे,
- मुंबई ईशान्य से संजय दिना पाटील,
- मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत,
- मुंबई वायव्य से अमोल कीर्तिकर
- परभणी सीट से संजय जाधव