अठारहवीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव के पहले चरण का नामांकन बुधवार को समाप्त हो गया. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इस चरण की 102 सीटों में से 77 पर भाजपा लड़ रही है. जबकि, 23 सीटों पर एनडीए की दूसरी पार्टियां मैदान में हैं. एक सीट पर अभी घोषणा बाकी है. इसी तरह, ‘इंडिया’ गठबंधन ने भी पहले चरण की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. कांग्रेस को 57 सीटें मिली हैं. जबकि, ‘इंडिया’ गठबंधन की दूसरी पार्टियां 42 सीटों पर लड़ रही है. दो सीटों पर अब भी किसी के नाम का एलान नहीं किया गया है. हाल ही में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आये पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चुनौती देंगे. ओम बिरला राजस्थान की कोटा सीट से सांसद हैं.

यहां इतने सीटों पर मतदान

अरुणाचल प्रदेश 02/02 

असम 05/14

बिहार 04/40

छत्तीसगढ़ 01/11

मध्य प्रदेश 06/29

महाराष्ट्र 05/48

मणिपुर 02/02

मेघालय 02/02

मिजोरम 01/01

नगालैंड 01/01

राजस्थान 12/25

सिक्किम 01/01

तमिलनाडु 39/39

त्रिपुरा 01/02

उत्तर प्रदेश 08/80

उत्तराखंड 05/05

पश्चिम बंगाल 03/42

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 01/01

जम्मू-कश्मीर 01/05

लक्षद्वीप 01/01

पुडुचेरी 01/01

बड़े राज्यों में कहां किसका कब्जा

बिहार

औरंगाबाद – भाजपा

गया – जदयू

नवादा – लोजपा

जमुई – लोजपा

पश्चिम बंगाल

कूचबिहार – भाजपा

अलीपुरद्वार – भाजपा

जलपाईगुड़ी – भाजपा

उत्तर प्रदेश

सहारनपुर – बसपा

कैराना – भाजपा

मुजफ्फरनगर – भाजपा

बिजनौर – बसपा

नगीना – बसपा

मुरादाबाद – सपा

रामपुर- सपा

पीलीभीत – भाजपा

मध्य प्रदेश

सीधी भाजपा

शहडोल भाजपा

जबलपुर भाजपा

मंडला भाजपा

बालाघाट भाजपा

छिंदवाड़ा कांग्रेस

महाराष्ट्र

रामटेक – शिवसेना

नागपुर – भाजपा

भंडारा-गोंदिया – भाजपा

गढ़चिरौली-चिमूर- भाजपा

चंद्रपुर – कांग्रेस

इन पर रहेगी नजर

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन बड़े चेहरों में पर नजरें रहेगी उनमें नागपुर से बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी और कांग्रेस से विकास ठाकरे शामिल हैं.