कैसे था 1952 का लोकसभा चुनाव, झारखंड की आवाज किन सांसदों ने की थी बुलंद, जानें
लोकतंत्र के त्योहार में पूरा देश मगन है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर पहला लोकसभा चुनाव कैसे हुआ था. कौन थे वो प्रतिनिधि जिन्होंने भारत के संविधान के मंदिर में पहली बार जनता के चुनाव के बाद कदम रखा था.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/gqxfr8XQLXg-HD-1024x576.jpg)
1952 : लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. झारखंड-बिहार समेत सभी राज्यों के संसदीय क्षेत्रों में लोगों के समक्ष उनके उम्मीदवार आ रहे है और इस चुनावी रण को जीतने के लिए आखिरी जोर लगा रहे है. लोकतंत्र के त्योहार में पूरा देश मगन है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर पहला लोकसभा चुनाव कैसे हुआ था. कौन थे वो प्रतिनिधि जिन्होंने भारत के संविधान के मंदिर में पहली बार जनता के चुनाव के बाद कदम रखा था.
इस दौरान हम आपको यह भी जानकारी देंगे की खास तौर पर कौन थे वो झारखंड के प्रतिनिधि जो पहली बार चुनकर संसद पहुंचे थे. बात जयपाल सिंह मुंडा समेत सभी सांसदों की होगी, बात यह भी होगी कि कैसे रामगढ़ राजा के उड़नखटोले को देखने के लिए भीड़ उमरती थी. कांग्रेस पार्टी ने कैसे पहली लोकसभा चुनाव में करीब 75 प्रतिशत सीटें अपने नाम कर ली थी. आपको आज जानकारी मिलेगी कि कैसे संसद में झारखंड की आवाज बन कर गए सांसदों ने अलग राज्य की नींव रखी. इन तमाम विषयों की जानकारी दी है प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा ने. आइए देखते है पूरा वीडियो और समझते है कि आखिर कैसे था 1952 का लोकसभा चुनाव…