Bihar Jharkhand Lok Sabha Election Result 2024 Updates: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. झारखंड में एनडीए को 9 सीट पर बढ़त मिल चुकी है. भारतीय जनता पार्टी को 8 और आजसू को 1 सीट पर जीत मिली है. 5 सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल और वामदलों के गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बिहार में 29 सीट पर एनडीए के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. भाजपा और जदयू को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. लोजपा रामविलास को 5 सीट पर जीत मिली है. कांग्रेस के 3, राजद के 4, भाकपा माले के 2 और 1 निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. बता दें कि बिहार, झारखंड की सभी 54 (बिहार की 40 और झारखंड की 14) सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती हुई. इसके बाद ईवीएम से पड़े वोटों की गिनती हुई. समाचार लिखे जाने तक कई सीटों पर आधिकारिक रूप से उम्मीदवारों की जीत की घोषणा नहीं की गई है.