Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जो सूची जारी की है. उसमें दिल्ली की तीन, पंजाब की 6 और उत्तर प्रदेश की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद सीट से कांग्रेस ने उज्जवल रेवती रमण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

दिल्ली

  • चांदनी चौक – जेपी अग्रवाल
  • उत्तर-पश्चिम दिल्ली – योगेंद्र चंदोलिया
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली – कन्हैया कुमार

पंजाब

  • अमृतसर – गुरजीत सिंह औजला
  • जालंधर – चरणजीत सिंह चन्नी
  • फतेहगढ़ साहिब – अमर सिंह
  • बठिंडा – जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू
  • संगरूर – सुखपाल सिंह खैहरा
  • पटियाला – डॉ धर्मवीर गांधी

उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद – उज्जवल रेवती रमण सिंह

कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची कर दी है. ओडिशा की सूची में कांग्रेस ने 75 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. जिसमें पुरी से बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस ने सुजीत महापात्रा को चुनावी मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने शनिवार को 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी

इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 16 और उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उतारा गया. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को राज्य के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपना प्रत्याशी बनाया. विक्रमादित्य हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार शाम को बैठक में उम्मीदवारों की घोषणा की गई.