रचना गुप्ता, शिमला
Election Result 2024: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर इस बार सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. इस चुनाव में सबसे ज्‍यादा चर्चित लोकसभा सीट मंडी है. यहां बॉलीवुड क्‍वीन कंगना रनौत और कांग्रेस के राजकुमार विक्रमादित्‍य आमने-सामने हैं. दो महीने चले लंबे चुनाव प्रचार में जनता ने नेताओं के भाषण सुनें, उनके नए रंग-रूप देखे और एक-दूसरे पर किए जाने वाले हमलों का भी मजा लिया. अब सबको इंतजार नतीजों का है, जो 4 जून मंगलवार को आने वाले हैं. लोकसभा के साथ हिमाचल में 6 विधानसभा सीटों पर भी उप-चुनाव हुआ है. विधानसभा सीटों के परिणाम राज्‍य की राजनीति को एक नया मोड़ देगी, इसलिए सभी की निगाहें लोकसभा के साथ ही साथ विधानसभा परिणामों पर भी टिकी हुई हैं.

बड़े प्रत्याशियों की प्रतिष्‍ठा दांव पर
मंडी सीट पर हिमाचल के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्‍य सिंह और कंगना रनौत के बीच केवल गद्दी का नहीं बल्कि प्रतिष्‍ठा का मुकाबला है. वहीं हमीरपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी प्रतिष्‍ठा दांव पर है. अनुराग हमीरपुर से पांचवी बार मैदान में उतरे हैं. कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्‍याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की किस्‍मत भी ईवीएम में बंद है. सालों से हिमाचल पर राज करने वाले नेताओं के अलावा नए चेरहों पर भी अपनी प्रतिष्‍ठा को बचाने का प्रेशर है.

6 सीटों पर स्थिति
हिमाचल का दिन कल के लिए अहम है, जहां पूरे देश की निगाहें लोकसभा के नतीजों पर टिकी हैं, तो वहीं हिमाचल प्रदेश की निगाहें विधानसभा के उपचुनावों पर टिकी हैं, क्‍योंकि ये उपचुनाव सरकार का भविष्‍य तय करने वाले हैं. प्रदेश में 68 में से 6 सीटों पर अभी उपचुनाव हुए हैं. बाकी बची 62 सीटों में से कांग्रेस के पास अभी 34 सीटें हैं, बीजेपी के पास 25 जबकि 3 निर्दलीय विधायक थे, जिनके इस्‍तीफों को होल्‍ड किया गया था. लेकिन स्‍पीकर के फैसले के बाद आज उनका इस्‍तीफा मंजूर कर लिया गया है.

कौन सी सीट पर फंसा पेंच
3 निर्दलीय विधायकों का इस्‍तीफा मंजूर होने के बाद अब तीन विधानसभा सीटों पर पेंच फंस गया है. इसमें देहरा से होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से केएल ठाकुर की विधायकी चली गई हैं. अब माना जा रहा है कि प्रदेश में अब जल्‍द ही 3 सीटों पर उपचुनाव हो सकता है.

हिमाचल में मतदान की स्थिति
लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 71 फीसदी मतदान हुआ है. राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 73, हमीरपुर में 72, शिमला में 71 और कांगड़ा में लगभग 68 फीसदी मतदान हुआ.

विधानसभा उपचुनाव में मत प्रतिशत
विधानसभा उपचुनावों में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 76, लाहौल-स्‍पीति 75 व गगरेट में 73, सुजानपुर में 74, धर्मशाला में 70 और बड़ासर विधानसभा क्षेत्र में 69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: ‘यही रात अंतिम, यही रात भारी’, कुछ घंटे में रिजल्ट, दोनों ओर से दावे जारी