Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस इन 5 मुद्दों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, इस दिन जारी होगा घोषणापत्र
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो चुकी है. 19 अप्रैल 2024 से 01 जून 2024 तक वोट डाले जाएंगे. चुनावी शंखनाद होने के साथ बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं. कांग्रेस उम्मीदवारों की आखिरी सूची जल्द जारी करने वाली है. नामों की घोषणा से पहले कांग्रेस की मंगलवार यानी 19 मार्च को बड़ी बैठक होने वाली है. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पार्टी ऑफिस में होगी, जिसमें घोषणापत्र को भी अंतिम रूप दिया जाएगा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/mallikarjun-kharge-rahul-gandhi-1-1024x640.jpg)
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद चुनाव समिति की होगी बैठक
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की भी बैठक होगी जिसमें जिसमें 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
कांग्रेस इन मुद्दों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा था कि पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्य समिति की बैठक में मसौदा घोषणापत्र को अपनी मंजूरी देगी जिसमें न्याय के लिए पांच ‘गारंटी’ दी गई हैं. उन्होंने कहा था कि पार्टी पांच न्याय – ‘भागीदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. इनमें 25 गारंटी होंगी जिनकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं.
कांग्रेस ने अबतक उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अबतक दो सूची जारी है. पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी, जबकि दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. इस तरह दोनों सूची में कुल 82 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है.
Also Read: चुनाव के दौरान अपने साथ कितना कैश ले जा सकते हैं, सीईओ झारखंड ने दिया ये जवाब