Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 9 उम्मीदवारों की जो तीसरी सूची जारी है, उसमें पूर्व राज्यपाल तमिलसाई सौन्दर्यराजन को चेन्नई दक्षिण से उम्मीदवार बनाया. बीजेपी ने पहली सूची में 195 और दूसरी सूची में 72 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.

बीजेपी की तीसरी सूची इस प्रकार है

  1. चेन्नई दक्षिण- डॉ तमिलिसाई सौंदर्यराजन
  2. चेन्नई सेंट्रल- विनोज पी सेल्वम
  3. वेल्लोर- डॉ ए सी शनमुगम
  4. कृष्णागिरी – सी नरसिम्हन
  5. नीलगिरी (एससी) – डॉ एल मुरुगन
  6. कोयंबटूर – के अन्नामलाई
  7. पेरम्बलूर – टी आर परिवेन्धर
  8. Thoothukudi – नैनार नागेन्द्रन
  9. कन्याकुमारी – राधाकृष्णन

बीजेपी की दूसरी सूची में गड़करी, गोयल और खट्टर समेत 72 उम्मीदवार

बीजेपी ने 13 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 72 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और अनुराग सिंह ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, त्रिवेंद्र सिंह रावत और बसवराज बोम्मई को उम्मीदवार बनाया.

नागपुर से चुनाव लड़ेंगे गडकरी

नितिन गड़करी एक बार फिर नागपुर से चुनाव लड़ेंगे जबकि पीयूष गोयल मुंबई (उत्तर) से पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में उतरेंगे. मनोहर खट्टर को हरियाणा के करनाल से, बोम्मई को हावेरी से और रावत को पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की जगह हरिद्वार से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. केंद्रीय मंत्री ठाकुर एक बार फिर हमीरपुर से, प्रह्लाद जोशी कर्नाटक के धारवाड़ से, भगवंत खूबा महाराष्ट्र के बीदर और भारती प्रवीण पवार डिंडोरी से मैदान में होंगे. बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के दामाद सी एन मंजूनाथ को बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है जहां उनका मुकाबला कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई डी के सुरेश से होगा.

Also Read: कांग्रेस में अंदरूनी कलह तेज, आनंद शर्मा ने जाति जनगणना पर नाराजगी जताई, खरगे को लिखा खत

बीजेपी ने कुल 276 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अबतक कुल 276 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस महीने की शुरुआत में बीजेपी 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. उसके बाद 13 मार्च को 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई थी. मालूम हो लोकसभा चुनाव 2024 7 चरणों में होंगे. पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है. जबकि 7वें चरण के लिए मतदान 1 जून को कराए जाएंगे. परिणाम 4 जून को आएंगे.