Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
BJP Candidate List 2024: हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर बीजेपी में आए सुशील रिंकू को पंजाब के जालंधर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना और परनीत कौर को पटियाला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजद से बीजेपी में शामिल भर्तृहरि महताब को कटक से टिकट
बीजू जनता दल (बीजद) छोड़कर बीजेपी में शामिल भर्तृहरि महताब को ओडिशा के कटक से टिकट दिया गया है. वह कटक से निवर्तमान सांसद और बीजद के संस्थापक सदस्य हैं.
भर्तृहरि महताब लगातार 6ठी बार बने सांसद
कटक से भाजपा उम्मीदवार भर्तृहरि महताब ने कहा, यह मेरा 8वां चुनाव होगा. 1998 के बाद से मैं लगातार छह बार सांसद रहा हूं. इस बार मैं भाजपा से चुनाव लड़ूंगा और विश्वास करने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दूंगा. उन्होंने बीजेडी पर हमला करते हुए कहा, बीजेडी अब बीजेडी नहीं रही, कांग्रेस बन गई है.
हंस राज हंस को बीजेपी ने फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया
बीजेपी ने मशहूर गायक हसं राज हंस को पंजाब के फरीदकोट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उनका टिकट काट दिया था. हसं राज हंस ने 2019 के चुनाव में उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से 553897 वोटों से जीत दर्ज की थी.
बीजेपी ने अबतक कुल 417 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अबतक कुल 417 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पहली सूची में बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. जबकि दूसरी सूची में 72 नामों का ऐलान किया गया था. तीसरी सूची में 9, चौथी सूची में 14, पांचवीं सूची में 111, छठी सूची में 3 और सातवीं सूची में दो सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच होने हैं.
Also Read: बारामती में ननद-भाभी के बीच रोमांचक मुकाबला, सुप्रिया सुले के खिलाफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा
Also Read: बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, राजनाथ सिंह अध्यक्ष, 27 सदस्यों की होगी समिति