Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने अपनी पांचवीं सूची में हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना को टिकट देकर सबसे ज्यादा हैरान किया. हालांकि कुछ दिनों से कंगना जिस तरह से खुल कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयान दे रही थीं, ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि वह राजनीतिक पारी की शुरुआत जल्द करने वाली हैं.

झारखंड से सीता सोरेन और बंगाल से राजमाता को टिकट देकर बीजेपी ने खेली बड़ी चाल

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी अपनी पांचवीं सूची में झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है. जिसमें दुमका से सीता सोरेन को टिकट देकर बीजेपी ने बड़ी चाल चली है. सीता सोरेन हाल ही में जेएमएम से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुई हैं. सीता सोरेन को टिकट मिलने से झारखंड में जेएमएम के साथ मुकाबला दिलचस्प हो गया है. वहीं बंगाल के कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता रॉय को टिकट देकर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के खिलाफ राजमाता को उतारकर बीजेपी ने चुनावी रण को दिलचस्प बना दिया है.

राज्यलोकसभा सीटउम्मीदवार
आंध्र प्रदेशराजमुंदरीडी पुरंदरेश्वरी
आंध्र प्रदेशअराकूकोथापल्ली गीता
गोवादक्षिण गोवापल्लवी श्रीनिवास डेम्पो
गुजरातसाबरकांठाशोभाबेन महेंद्रसिंह बरैया
हिमाचल प्रदेशमंडीकंगना रनौत
झारखंडदुमकासीता सोरेन
केरलआलत्तूरडॉ टी एन सरासु
ओडिशाबलांगीरसंगीता कुमारी सिंह देव
ओडिशाकालाहांडीमालविका केशरी देव
ओडिशाभुवनेश्वरअपराजिता सारंगी
ओडिशाअस्काअनिता शुभदर्शिनी
राजस्थानगंगानगरप्रियंका बालन
राजस्थानजयपुरमंजू शर्मा
राजस्थानराजसमंदमहिमा विश्वेश्वर सिंह
उत्तर प्रदेशसुल्तानपुरमेनका गांधी
उत्तर प्रदेशबाराबंकीराजरानी रावत
पश्चिम बंगालकृष्णानगरराजमाता अमृता रॉय
पश्चिम बंगालबशीरहाटरेखा पात्रा
पश्चिम बंगालकोलकाता दक्षिणदेबाश्री चौधरी
पश्चिम बंगालमेदिनीपुरअग्निमित्र पॉल

Also Read: गोवा में BJP की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली महिला उम्मीदवार है Pallavi Dempo