UP Police Constable Result 2024 : यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 रिजल्ट जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. फिलहाल अप पुलिस भारती प्रमोशन बोर्ड ने रिजल्ट निकालने की सही तिथि को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है. रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकेंगे.

उम्मीदवारों को मिलेंगे गलत प्रश्नों के अंक – हाई कोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रश्न पत्रों की फाइनल आंसर की 30 अक्टूबर को जारी की गई थी और 9 नवंबर तक इसे डाउनलोड करने के निर्देश जारी किए गए थे. बोर्ड के अनुसार सभी गलत प्रश्नों को रद्द कर दिया गया था और इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार को उनके अंक मिलेंगे. सभी पालियों में पूछे गए 1500 प्रश्नों में से 25 गलत पाए गए थे. पुलिस भारती प्रमोशन बोर्ड कट ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा.

6244 रिक्त कांस्टेबल पदों के लिए हुआ भर्ती परीक्षा का आयोजन

उत्तर प्रदेश पुलिस में 6244 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी यह परीक्षाएं 23, 24, 25, और 30, 31 अगस्त 2024 को हुई थी. यूपीपीआरपीबी के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि ओएमआर शीट के वैल्यूएशन की प्रक्रिया जारी है. इसीलिए भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दौर के लिए रिजल्ट नवंबर के तीसरे सप्ताह तक जारी किए जाने की संभावना है. इसके बारे में बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी साझा की जाएगी.

20 पद महिलाओं के लिए आरक्षित

परीक्षा के लिए 48 लाख 17441 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 34.6% से ज्यादा परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इनमें 15 लाख महिलाएं भी थी, सभी पदों में 20 पद महिलाओं के लिए पहले से आरक्षित है. महिलाओं के लिए 12,049 और पुरुषों के लिए 48,195 पद निर्धारित किए गए हैं.

फिज़िकल परीक्षण में पास होने के बाद होगा डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक नापतोल परीक्षण PMT और शारीरिक दक्षता परीक्षण PET में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ में प्रदर्शन करना होगा. जो भी अभ्यर्थी यह फिजिकल टेस्ट में पास हो जाएगा उसका चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए होगा.

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप्स

  • यूपीपीबीपीबी की ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  • होम पेज खुलने पर उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट पेज खुलने पर सबसे पहले अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, व अन्य मांगी गई डिटेल्स को फील कर दें.
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब इसकी पीडीएफ फाइल बनाकर फोन में सेव कर लें या प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें.