बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) द्वारा कक्षा 9 से 10 के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किए गए सक्षमता परीक्षा 2024(प्रथम चरण) का परिणाम आज 2 अप्रैल को घोषित किया जा चुका है. कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षकों की परीक्षा में कुल 20842 शिक्षक शामिल हुए, जिसमें कुल 20354 शिक्षक पास हुए. बता दें कि 98 प्रतिशत शिक्षक इसमे पास हुए हैं. शिक्षक अपने परीक्षा परिणाम को बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके लिए शिक्षक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर क्लिक कर उस पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर परीक्षाफल देख सकेंगे.

bd28d50a 8ff7 4689 b3f1 d2d08972acee
बीएसइबी द्वारा आयोजित कक्षा 9 और 10 के लिए सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित 3
बीएसइबी द्वारा आयोजित कक्षा 9 और 10 के लिए सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित 4