BJP सांसदों ने बदला सड़क का नाम, तुगलक लेन बना ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग
Kamala Harris Education : अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति चुनाव आ रहा है और ऐसे में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस भी चर्चा का महत्वपूर्ण विषय बने हुए हैं. कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नेता है और उनकी पार्टी का नाम है कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी. अमेरिका में चुनाव जीतने के हर एक नेता अपने जी जान से प्रयास कर रहा है. यह बात तो आपको पता ही होगी कि कमला हैरिस अमेरिकी चुनाव लड़ रही है लेकिन क्या आप उनकी एजुकेशन और पढ़ाई लिखाई के बारे में जानते हैं? दरअसल, कमला हैरिस ने कई देशों से अपनी पढ़ाई पूरी की है और यह काफी ज्यादा पढ़ी लिखी है, इन्होंने लॉ की पढ़ाई की है.
कमला हैरिस का जन्म
कमला हैरिस 20 अक्टूबर 1964 में कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में जन्मी थी उनकी मां का नाम श्यामला गोपालन है जो भारत सेठ है उनके पिता डोनाल्ड हैरिस मूल रूप से जमैका के रहने वाले थे कमला हैरिस के माता-पिता नागरिक अधिकार आंदोलन में हमेशा से सक्रिय रहे थे इसी कारण कमला हैरिस का रुझान हमेशा से राजनीति की तरफ रहा.
हावर्ड यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
कमला हैरिस ने अमेरिका और कनाडा दोनों ही देश से अपनी पढ़ाई पूरी की है कमला हैरिस ने कनाडा के मांट्रियल के वेस्ट हाई स्कूल से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद कमला हैरिस ने 1981 में मोंट्रियल के वेनिर कॉलेज में दाखिला लेकर 1982 तक पढ़ाई की और इसके बाद वह अमेरिका वापस आकर हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ”अल्फा कापा अल्फा” की सदस्य बन गई, (यह ऐतिहासिक रूप से अश्वेत सोरोरीटी ‘दिव्य नौ’ में से एक थी).
वकालत से की करियर की शुरुआत
हैरिस 1986 में राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की. इसके बाद शाम फ्रांसिस्को में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, हेस्टिंग्स कॉलेज आफ लॉ में दाखिला लिया. यहां पर उन्होंने ‘ब्लैक लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ के अध्याय के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. 1989 में ज्यूरिस डॉक्टर (जेडी) स्नातक की उपाधि भी प्राप्त की. इसके बाद 1990 में इन्होंन कैलिफोर्निया के बार एसोसिएशन से इनके वकालत की करियर की शुरुआत हुई.