Sarkari Naukri: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर बनने का सुनहरा मौका, मिलेगा शानदार वेतन

बैंक ऑफ बड़ौदा में 500 से ज्यादा पदों पर निकली बहाली, देखें किन पदों पर कितनी भर्ती और आवेदन से जुड़े अन्य डिटेल्स.

By Pushpanjali | November 3, 2024 1:08 PM
an image

Sarkari Naukri: अगर आप बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत अन्य कई पदों के लिए शानदार भर्ती निकाली गई है, जिसमें चयनित होने पर आपको काफी शानदार वेतन मिलेगा. ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.

किन पदों पर निकली वैकेंसी?

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के तहत मैनेजर बिजनेस फाइनेंस के लिए 1, msme रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 120, msme रिलेशनशिप सीनियर मैनेजर के लिए 20, हेड एआई के लिए 1, हेड मार्केटिंग ऑटोमेशन के लिए 1, हेड मर्चेंट बिजनेस एक्वायरिंग के लिए 1, हेड प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए 1, डिजिटल पार्टनरशिप लीड के लिए 1, जोनल लीड मैनेजर मर्चेंट ऐक बिजनेस के लिए 13, बिजनेस यूनिट मैनेजर के लिए 10, मैनेजर एआई इंजीनियर के लिए 10, मर्चेंट अक्वायरिंग ऑपरेशन टीम में 10, न्यू एज मोबाइल बैंकिंग एप प्रोडक्ट मैनेजर के लिए 10 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.

क्या है योग्यता?

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का एमबीए, बीई, बीटेक, या पीजीडीएम किया होना अनिवार्य है. बात करें अगर इस भर्ती के लिए उम्र सीमा की तो इसकी न्यूनतम आयु सीमा 22 साल है और अधिकतम आयु सीमा 48 वर्ष है.

Work From Home : छात्र घर बैठे पाएं पार्ट टाइम जॉब | Prabhat Khabar | Part TIme Job

Also Read: IIT Hyderabad में अब बिना GATE दिए भी मिलेगा पीएचडी में दाखिला, जल्द कर लें आवेदन

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में नौकरियों की भरमार, 4500 पदों पर निकली वैकेंसी

Next Article

Exit mobile version