UGC NET December 2024 : यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन दिसंबर सेशन 2024 की परीक्षा की तैयारी में लीन परीक्षार्थियों के लिए नया अपडेट. यूजीसी नेट की परीक्षा वर्ष में दो बार होती है और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. आधिकारिक वेबसाइट पर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 नोटिफिकेशन जारी होते ही एनटीए की ओर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन स्टेप्स को फॉलो कर बिना किसी सहायता के भर सकते हैं फॉर्म

जो अभ्यर्थी यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह स्वयं में फॉर्म भर सकते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए की आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड से ही भरा जा सकता है अन्य किसी तरीके से नहीं, आप इंटरनेट के चार्ज से भी बच सकते हैं. आवेदन के लिए फॉलो करें यह प्रक्रिया.

  • यूजीसी नेट ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज़ में आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और सभी मांगी गई डिटेल को भरकर पंजीकरण कर लें.
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल हस्ताक्षर एवं पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर दें.
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें.
  • अब इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के इस्तेमाल के लिए रख लें.
  • आप इसका पीडीएफ बनाकर भी अपने फोन में जी सेव कर सकते हैं.

योग्यता

यूजीसी नेट का फॉर्म भरने से पहले इसके लिए निर्धारित योग्यताओं के बारे में जान लें. यूजीसी नेट का आवेदन देने के लिए आपके पास स्नातक और परास्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. अगर आप परास्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आप अपीयरिंग में भी यह फॉर्म भर सकते हैं.