IIT JAM 2025 Admit Card Out: आईआईटी जैम परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कहा है कि कक्षा आठ बोर्ड परीक्षा का फार्म ऑनलाइन भरा जायेगा. 26 नवंबर से सात दिसंबर तक डीइओ द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय का अनुमोदन किया जायेगा. वहीं 26 नवंबर से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा किया जा सकेगा. विद्यालय प्रधान यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग कर आवेदन प्रपत्र भरेंगे. जैक सचिव ने कहा कि काउंसिल की वेबसाइट पर आवेदन प्रपत्र भरने संबंधी निर्देश उपलब्ध है. इसका अवलोकन कर परीक्षा आवेदन प्रपत्र समय पर भरना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ ) द्वारा अनुमोदित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं ही कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा-2025 में शामिल होने के योग्य माने जायेंगे. डीइअो के अनुमोदन के बाद ही पूर्व में उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरा जा सकेगा. नये विद्यालय डीइओ कार्यालय के माध्यम से यूजर आइडी व पासवर्ड प्राप्त करने के लिए जैक से अनुरोध करेंगे. शर्तों की पूर्ति के आलोक में जैक के पोर्टल में अनुमोदन दिया जाना आवश्यक होगा.
JAC Board 8वीं की परीक्षा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले JAC board के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर बोर्ड एग्जाम के विकल्प पर क्लिक करें.
- 8वीं की परीक्षा के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर लें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.
परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: RRB RPF SI: आरआरबी एसआई परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड