CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी में दो नए कोर्स जोड़े हैं. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए एनटीए द्वारा एप्लीकेशन लिए जा रहे हैं. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 मार्च है. जिन लोगों ने अभी आवेदन नहीं किया है वो अभी भी आवेदन कर सकते हैं. दो नए कोर्सेज में फैशन स्टडीज और टूरिज्म शामिल किए गए है. इन कोर्सेज को स्किल को बढ़ावा देने के लिए जोड़ा गया है.एनटीए ने कहा कि इन कोर्सेज को यूजीसी और सीबीएसई के दिशा निर्देश के हिसाब से जोड़ा गया है.

CUET UG 2024: 6 सब्जेक्ट चुनने का ऑप्शन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा छात्रों को बस 6 विषय चुनने का ऑप्शन दिया गया है. कुल 63 विषय में से 6 विषय चुने जा सकते हैं. इनमें से 33 भाषा है, 29 डोमेन स्पेशल सब्जेक्ट है. परीक्षा की तिथि को लेकर फाइल डेटशीट रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद आएगी. अगर कोई छात्र ज्यादा सब्जेक्ट चुनना चाहते हैं तो उन्हें एक्सट्रा पेमेंट करना होगा. एक दिन में तीन पालियों में परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें छात्र को 40 सवाल हल करने होंगे. कुछ विषय के लिए परीक्षा का समय 45 मिनट होगा तो कुछ के लिए 60 मिनट होगा.

CUET UG 2024: ये है पूरी लिस्ट

  • कंप्यूटर साइंस
  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • मराठी
  • उड़िया
  • पंजाबी
  • तमिल
  • तेलुगू
  • उर्दू
  • अरबी
  • चीनी
  • बोडो
  • डोगरी
  • फ्रेंच
  • जर्मन
  • इटेलियन
  • जापानी
  • कश्मीरी
  • कोंकणी
  • मैथिली
  • मणिपूरी
  • असमिया
  • बंगाली
  • गुजराती
  • कन्नड़
  • मलयालम
  • नेपाली
  • फारसी
  • रूसी
  • संथाली
  • सिंधी
  • स्पैनिश
  • तिब्बती
  • संस्कृत
  • अकाउंटेंसी
  • लीगल स्टडी
  • मास कम्यूनिकेशन
  • गणित
  • फिजिकल एजुकेशन
  • नॉलेज ट्रेडिशन
  • पर्फॉमिंग आर्ट्स
  • फिजिक्स
  • पॉलिटिकल साइंस
  • साइकोलॉजी
  • संस्कृत
  • सोशियोलॉजी
  • टूरिज्म
  • फैशन स्टडी
  • टीचिंग एप्टीट्यूड
  • ईवीएस
  • इकोनॉमिक्स
  • इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
  • इंटरप्रॉनियरशिप
  • फाइन आर्ट्स
  • जियोग्राफी
  • हिस्ट्री
  • होम साइंस
  • एग्रीकल्चर
  • बॉयोलॉजी
  • बिजनेस स्टडी
  • एंथ्रोपॉलोजी
  • केमिस्ट्री

Also Read: CBSE Class 10th Result: डिजीलॉकर और उमंग एप पर भी जारी होगा सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Also Read: JEE MAINS 2024: जेईई मेंस के लिए ऐसे करें तैयारी,मैथ्स में बेस्ट देने के लिए विशेषज्ञ से जानें मुख्य बातें