Bihar Board Free Coaching: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब 11वीं पास आउट स्टूडेंट्स को भी निशुल्क कोचिंग का लाभ देगा. जो स्टूडेंट्स 2025 में इंजीनियरिंग या मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स समिति के नि:शुल्क कोचिंग में तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स 28 मार्च तक https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Board Free Coaching: 28 मार्च तक आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो वर्ष 2025 में आयोजित जेइइ व नीट की प्रतियोगिता परीक्षा तथा इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होंगे. ये परीक्षार्थी चयन के बाद समिति द्वारा जेइइ, नीट के लिए संचालित प्रथम बैच (2023-25) के साथ एक वर्षीय कोर्स में शिक्षण प्राप्त करेंगे. इसमें ऐसे विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करना बेहतर होगा, जो विगत एक वर्ष में किसी भी कोचिंग संस्था से अथवा ऑनलाइन रूप से इंजीनियरिंग या मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हों. इच्छुक विद्यार्थी 100 रुपये आवेदन शुल्क के साथ 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Board Free Coaching: इंटरव्यू से होगा चयन

अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. चयनित जो विद्यार्थी 11वीं कक्षा में अन्य विद्यालय में पढ़ रहे हैं, उन्हें 12वीं में पटना के संबंधित प्लस टू विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा. छात्रों के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल तथा छात्राओं के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में. चयनित छात्रों को बेहतर शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया जायेगा.

Bihar Board Free Coaching: मिलेगी ये सुविधा

  • आईआईटी और जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल
  • पढ़ाई के दौरान रहना और खाना फ्री
  • महीने में दो बार OMR टेस्ट या सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की प्रैक्टिस.
  • क्लासरूम में एसी और डिजिटल बोर्ड की सुविधा होगी
  • पढ़ाई के अलावा डाउट क्लीयर करने के लिए अलग से क्लास की व्यवस्था

Also Read: JEE Mains 2024: परीक्षा हॉल में टाइम मैनेजमेंट सबसे महत्वपूर्ण, विशेषज्ञ से जानें अंतिम 15 दिनों में कैसे हो मेंस परीक्षा के लिए फुल रेडी

Also Read: JEE MAINS Session 2: 4 अप्रैल से जेईई मेंस की परीक्षा, जल्द जारी हो सकता है परीक्षा का सिटी इंटिमेशन स्लिप