अजय दत्त अंबेडकर नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2015 में इन्‍होंने आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अशोक कुमार को 42460 वोट के अंतर से हराया. इस चुनाव में अजय दत्‍त को 66632 वोट मिले, जबकि भाजपा के अशोक कुमार को 24172 वोट मिले. इनके पिता का नाम बनवारी लाल है.