Scholarship : कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25, कोर्टेवा एग्रीसाइंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक पहल है, जिसका उद्देश्य कृषि के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन, डॉक्टरेट या ग्रेजुएशन कर रही मेधावी छात्राओं एवं 11वीं व 12वीं में एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्य) विषयों के साथ छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. 

आवेदन के लिए योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन (एमबीए/ एमएससी/ एमटेक), डॉक्टरेट या ग्रेजुएशन कोर्स में अध्ययनरत छात्राओं एवं 11वीं व 12वीं में एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स) विषयों की पढ़ाई कर रहे सरकारी व निजी स्कूल की छात्राएं आवेदन की पात्र हैं. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6,00,000 रुपये या उससे कम होनी चाहिए. 

इसे भी पढ़ें : छात्राओं से मांगे गये हैं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, जानें विस्तार से…

स्कॉलरशिप के तहत मिलनेवाली राशि

इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी कॉलेजों में कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, कीट विज्ञान, प्रजनन आदि स्ट्रीम में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी करनेवाली महिला छात्रों को क्रमशः 50,00, स्नातक कार्यक्रमों के किसी भी वर्ष में पढ़ रही छात्राओं को 25,000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जायेगी, जो उनके शैक्षणिक खर्चों को पूरा करेगी. मान्यता प्राप्त बोर्ड से सरकारी और निजी स्कूलों में एसटीईएम विषयों के साथ 11वीं और 12वीं में महिला छात्रों को 10000 रुपये स्कॉलरशिप प्राप्त हो सकती है. 

चयन का तरीका

इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं का चयन निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों के आधार पर आवेदनों की समीक्षा और शॉर्टलिस्टिंग के माध्यम से किया जायेगा. सत्यापित दस्तावेजों की सटीकता और पूर्णता के लिए समीक्षा की जायेगी. दस्तावेज सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों का टेलीफोनिक साक्षात्कार होगा. छात्रवृत्ति का अंतिम चयन और पुरस्कार कोर्टेवा एग्रीसाइंस के विवेक पर होगा. 

दस्तावेज जिनकी पड‍़ेगी आवश्यकता

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करनेवाली छात्रों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है- 

  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड)चालू वर्ष प्रवेश प्रमाण (प्रवेश पत्र/ संस्थान पहचान पत्र/ बोनाफाइड प्रमाण पत्र)
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • आवेदक का फोटो   

ऐसे करें आवेदन

इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. 
अंतिम तिथि : 13 सितंबर, 2024. 
विवरण देखें : www.b4s.in/awsar/CASP4