UPRVUNL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने 353 तकनीशियन ग्रेड- II, सहायक अभियंता, स्टाफ नर्स और विभिन्न पदों हेतु विज्ञापन जारी किया है. निगम (UPRVUNL) ने उक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से प्रतियोगात्मक परीक्षा द्वारा चयन हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी यूपीआरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 07 मार्च 2020 से 29 जुलाई 2020 तक इस यूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पाद निगम लिमिटेड भर्ती 2020 से जुड़ी अतिरिक्त विवरण जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और इत्त्यादि निम्नवत हैं.

नवीनतम अपडेट 04 जुलाई 2020 को : कोरोना वाइरस (कोविड-19) महामारी के द्रष्टिगत उक्त विज्ञापन के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की पूर्व निर्धारित अन्तिम तिथि 25.05.2020 को पांचवी वार विस्तारित करते हुये तिथि 29.07.2020 की जाती है. विज्ञापन में वर्णित अन्य नियम व शर्ते यथावत रहेंगी.

यूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2020 की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :

  • विभाग का नाम : उ0 प्र0 राज्य विद्युत उत्पाद सेवा आयोग

  • निगम का नाम : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पाद निगम लिमिटेड (UPRVUNL)

  • विज्ञापन संख्या : U-37/UPRVUSA/2019

  • रिक्तियों की संख्या : 353 पद

  • नौकरी का प्रकार : यूपी सरकारी नौकरी

  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन

  • आवेदन करने की तिथि : 07 मार्च 2020 से 29 जुलाई 2020 तक

  • आधिकारिक वेबसाइट : www.uprvunl.org

  • नौकरी का स्थान : उत्तर प्रदेश

पद-वार यूपीआरवीयूएनएल वैकेंसी 2020 का विवरण :

  • पोस्ट का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान (सैलरी)

  • सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) E & M 28 ₹ 56100 – 177500/- प्रति माह

  • सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) सिविल 13

  • लेखा अधिकारी (प्रशिक्षु) 04

  • सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) 10 ₹ 36800 – 116500/- प्रति माह

  • स्टाफ नर्स 18

  • फार्मासिस्ट 17 ₹ 29800 – 94300/- प्रति माह

  • तकनीशियन ग्रेड- II 263 ₹ 27200 – 86100/- प्रति माह

  • कुल योग 353 पद

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए पात्रता मापदंड :

  • शैक्षणिक अर्हता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से 10वीं / ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट/ डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें

  • आयु सीमा (01 जनवरी 2020 को) : आवेदक की न्यूनतम आयु 18, 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए

  • राष्ट्रीयता : भारतीय

यूपीआरवीयूएनएल चयन प्रक्रिया : यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड भर्ती 2020 में उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का उपयोग करके करना होगा। श्रेणी वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

आवेदन शुल्क विवरण

  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए (यूपी के मूल निवासी) : रु. 700/-

  • अन्य श्रेणी उम्मीदवारों के लिए : रु. 1000/-

यूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस UPRVUNL Bharti 2020 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट (www.uprvunl.org) के माध्यम से 07 मार्च 2020 से 29 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड भर्ती 2020 – मत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि : 07 मार्च 2020.

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 29 जुलाई 2020.

  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2020.