JK Postal Circle GDS Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग ने जम्मू -कश्मीर पोस्टल सर्कल के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों के 442 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया है। भारतीय डाक द्वारा इस जेके पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2020 के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है.

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस जेके पोस्टल सर्कल भर्ती 2020 के लिए भारतीय डाक की अधिकृत वेबसाइट (www.appost.in) के माध्यम से 06 जुलाई 2020 से 05 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस जम्मू -कश्मीर डाक विभाग भर्ती 2020 (जेके पोस्टल सर्कल रिक्रूटमेंट 2020) से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है.

जेके पोस्टल सर्कल भर्ती 2020 की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:

  • विभाग का नाम : भारतीय डाक (India Post)

  • सर्कल का नाम : जम्मू -कश्मीर पोस्टल सर्किल

  • विज्ञापन संख्या : ED/8-225/GDS RECTT./II

  • पदों की संख्या : 442 पद

  • पद का नाम : ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस)

  • नौकरी का प्रकार : जम्मू -कश्मीर सरकारी नौकरी

  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन

  • आवेदन करने की तिथि : 06 जुलाई 2020 से 05 अगस्त 2020 तक

  • आधिकारिक वेबसाइट : www.appost.in

  • नौकरी का स्थान : जम्मू और कश्मीर

जम्मू -कश्मीर पोस्टल सर्कल वैकेंसी 2020 का विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान

  • ग्रामीण डाक सेवक (GDS) 442 ₹ 10,000/- & ₹ 12,000/-

  • कम्युनिटी वाइज जेके पोस्टल सर्कल जीडीएस वैकेंसी 2020 का विवरण :

कम्युनिटी का नाम रिक्त पद

  • EWS 46

  • OBC 109

  • PWD-A 12

  • PWD-B 03

  • PWD-C 03

  • PWD-DE 01

  • SC 46

  • ST 42

  • UR 180

  • कुल योग 442 पद

जेके पोस्टल सर्कल रिक्रूटमेंट 2020 के लिए पात्रता मापदंड :

शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में अंगेजी और गणित विषय के साथ पास होना अनिवार्य है और 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ा होना चाहिए

आयु सीमा : 06 जुलाई, 2020 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए

चयन प्रक्रिया : इस जेके पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2020 में उम्मीदवार का चयन 10वीं/ मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा

आवेदन शुल्क : अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के पुरुष आवेदकों को आवेदन शुल्क ₹ 100/- का भुगतान किसी भी प्रधान डाकघर के माध्यम से करना होगा. एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

जेके पोस्टल सर्कल भर्ती 2020 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस राजस्थान पोस्टल सर्कल रिक्रूटमेंट 2020 (JK Postal Circle Bharti 2020) के लिए भारतीय डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (www.appost.in) के माध्यम से 06 जुलाई 2020 से 05 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

जेके पोस्टल सर्कल जीडीएस वैकेंसी 2020 – मत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 06 जुलाई 2020.

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 अगस्त 2020.