Railway NTPC Exam Date 2024: जल्द खत्म होगा इंतजार! आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का जानें लेटेस्ट अपडेट
RRC, Central Railway recruitment, 2024 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत आनेवाली वर्कशॉप/ यूनिट्स में अप्रेंटिसशिप के 2424 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस बहाली प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टेलर आदि ट्रेड्स में अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 2424
अप्रेंटिसशिप
मुंबई क्लस्टर 1594
भुसावल क्लस्टर 418
पुणे क्लस्टर 192
नागपुर क्लस्टर 144
सोलापुर क्लस्टर 76
वर्कशॉप एवं यूनिट के अनुसार निर्धारित रिक्तियों का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) द्वारा जारी राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो.
इसे भी पढ़ें : SSC recruitment : एसएससी ने मांगे ट्रांसलेटर के 312 पदों पर आवेदन
इसे भी पढ़ें : GATE Exam 2025 : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग से बनेगी बेहतर करियर की राह
आयु सीमा
आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जायेगी. आयु की गणना 15 जुलाई, 2024 के आधार पर की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए आरआरसी की ओर से जारी की गयी अधिसूचना देखें.
स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों में से नेशनल और स्टेट सर्टिफिकेट होल्डर को 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड ट्रेनिंग के दौरान दिये जायेंगे. ट्रेनिंग के दूसरे साल इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जायेगी.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
अंतिम तिथि : 15 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.rrccr.com/rrwc/Files/be2a1bd2-2e6a-4ce1-ba0b-82dd736d7ae9.pdf