राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जियोलॉजिस्ट और माइनिंग इंजीनियर की पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, इस पद पर आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

विस्तार में जानें

राजस्थान लोक सेवा आयोग खान एवं विज्ञान विभाग में जियोलॉजिस्ट और माइनिंग इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है. आवेदन करने की प्रक्रिया 22 जुलाई 2024 से शुरू की जाएगी. योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी. इस भर्ती के लिए जियॉलिजस्ट के लिए 32 पद और असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर की भर्ती के लिए 24 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है.

पात्रता

योग्यता – जियॉलिस्ट की पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को संबंधित विषय में पीजी का डिग्री होना आवश्यक है, या डिप्लोमा का डिग्री होना चाहिए.

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए.

read also – Career Tips: Political Science में बनाना चाहते हैं करियर, तो आपके पास हैं ढेर सारे ऑप्शन

RPSC Recruitment : चयन प्रक्रिया

  • इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
  • दोनों पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा में 150-150 अंक के प्रश्न शामिल होंगे.
  • जिसके लिए समय की अवधि ढाई-ढाई घंटे की होगी.

आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले RPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

RPSC Recruitment : भर्ती विवरण

संस्थान का नाम राजस्थान लोक सेवा आयोग
पद का नाम जियोलॉजिस्ट और माइनिंग इंजीनियर
आवेदन शुरू करने की तिथि22 जुलाई 2024 से
आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024 तक
जियोलॉजिस्ट की भर्ती संख्या 32
माइनिंग इंजीनियर 24
कुल भर्ती संख्या 56