Railway NTPC Exam Date 2024: जल्द खत्म होगा इंतजार! आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का जानें लेटेस्ट अपडेट
Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट में थोड़ा बदलाव किया गया है. राजस्थान बोर्ड ऑफिस से प्रशासक और संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा के अनुसार 3 अप्रैल को राज्य सरकार की ओर से महावीर जयंती की छुट्टी है. इसके कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. बोर्ड के अनुसार 03 अप्रैल को होने वाली मैथ्स की परीक्षा अब 4 अप्रैल को आयोजित होगी. बता दें कि राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी है. बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू हो रहीं हैं जोकि 12 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे 11:45 तक है. 12वीं बोर्ड का पहला पेपर मनोविज्ञान का है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जाने की संभावना है.
Rajasthan Board 10वीं मैथ्स और 12वीं कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में बदलाव
राजस्थान बोर्ड परीक्षा राज्यभर में कुल 6081 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. बोर्ड की ओर से डेटशीट में सिर्फ एक बदलाव किया गया है जिसके अनुसार अब 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षाएं 4 अप्रैल को होंगी. 3 अप्रैल को 10वीं बोर्ड के मैथ्स की परीक्षा जबकि 12वीं बोर्ड की Computer Science की परीक्षा होनी थी.
एडमिट कार्ड जल्द
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र अब बेसब्री के साथ अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जाएंगे. बता दें कि परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जायेगी.
यहां बताये गये आसान स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
-
छात्र अपना बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
-
अब 0होम पेज पर दिए गए RBSE 10th, 12th Admit Card 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
-
यहां दिये गये स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य जरूरी डिटेल्स भरें.
-
इतना करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.
-
एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें.
-
भविष्य की जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें.