पंजाब बोर्ड से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म हुआ. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बच्चों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी से किया जाएगा. एडमिट कार्ड पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी किया गया. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे बच्चे स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं. पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक किया जाएगा. 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च तक ली जाएगी. पंजाब बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा की परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक किया जाएगा. छात्रों को परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ऐसे करें डाउनलोड

  • पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

  • 10वीं व 12वीं एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा.

  • मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.

  • अब स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: यूपी बोर्ड का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें 10वीं और 12वीं का हॉल टिकट डाउनलोड
30 मिनट पहले होगा प्रवेश

पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.बोर्ड द्वारा परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी और परीक्षार्थियों को इसके लिए 3 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं का हॉल टिकट डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया गया है.

बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही छात्रों को परीक्षा क्रेंद में प्रवेश करना होगा.छात्रों को किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाने या प्रयोग करने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Also Read: KSET 2024: कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा की आंसर की हुई जारी, यहां से करें चेक